95 वर्षीय मां को डोली में लिटाकर चौरासी कोस नाप रहे बेटे

संवाद सूत्र, सुरीर(मथुरा): बृज चौरासी कोस में आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति के साथ माता-पिता के प्रति सेव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 11:51 PM (IST)
95 वर्षीय मां को डोली में लिटाकर चौरासी कोस नाप रहे बेटे
95 वर्षीय मां को डोली में लिटाकर चौरासी कोस नाप रहे बेटे

संवाद सूत्र, सुरीर(मथुरा): बृज चौरासी कोस में आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति के साथ माता-पिता के प्रति सेवाभाव के भी अनुकरणीय नजारें देखने को मिल रहे हैं। श्रवण कुमार की तर्ज पर अलीगढ़ जनपद के बेटे अपनी वृद्ध मां को डोली में लिटाकर परिवार समेत परिक्रमा दे रहे हैं। उनकी मातृभक्ति देख लोग नतमस्तक हो रहे हैं। अलीगढ़ जनपद में इगलास के गांव वाद वामनी निवासी सुरेश ¨सह, राजू ¨सह, भोलाराम एवं मोती ¨सह 95 वर्षीय मां हरभेजी को खटिया की डोली में लिटाकर परिवार के साथ बृज चौरासी कोस की परिक्रमा दिलवा रहे हैं। बेटों का कहना है कि मां की इच्छा थी कि है कि इस बार परिवार के साथ चौरासी कोस की परिक्रमा को चलें। मां को चलने-फिरने में परेशानी होती है। उनकी सुविधा के लिए खटिया की डोली बना कर उसमें लिटाने के बाद परिवार के साथ एक जून को राया से परिक्रमा शुरू की है। आठवें दिन शुक्रवार सुबह सुरीर होकर निकलते समय बेटों ने बताया कि मां को चौरासी कोस स्थित सभी तीर्थों के दर्शन भी करा रहे हैं। परिक्रमा में मुन्नी देवी, राजकुमारी, भूपेंद्र, क्षेत्रपाल, विजय, शिवम, प्रियंका, कीर्ति समेत परिवार के करीब दो दर्जन लोग शामिल हैं। बेटे सुरेशचंद्र ने बताया कि इससे पहले मां को पीठ पर बैठा चार बार चौरासी कोस परिक्रमा लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी