एंबुलेंस 108 की जानकारी जनता को जरूर दें: प्रमुख सचिव

अमित मोहन प्रसाद ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 11:30 PM (IST)
एंबुलेंस 108 की जानकारी जनता को जरूर दें: प्रमुख सचिव
एंबुलेंस 108 की जानकारी जनता को जरूर दें: प्रमुख सचिव

मथुरा, जासं: जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की अधिकतम जानकारी के साथ ही एंबुलेंस 108 की उपयोगिता जरूर बताएं, ताकि उन्हें पता रहे कि सरकारी सुविधाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है।

बुधवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अलावा एडीएम फाईनेंस से कहा कि राजस्व विभाग की ओर से भी इसके उपयोग की जानकारी दी जाए। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन तथा डायलेसिस की निश्शुल्क सुविधा से हजारों मरीज लाभांवित होने की जानकारी पर सराहना की। उन्होंने संस्थागत प्रसवों के लिए गर्भवतियों का रिकार्ड मेंटेन कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। सीएमओ डॉ. शेर ¨सह ने बताया कि जिला अस्पताल सहित पीएचसी, सीएचसी पर डॉक्टरों की कमी है, जिसके लिए निरन्तर मांग की जा रही है। बाल विकास विभाग की समीक्षा के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के उपचार में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए और इन बच्चों को दिए जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता के संबंध में प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी से गहनता से जानकारी ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम नेवास, सीएमओ डॉ. शेर ¨सह, डीडीओ प्रदीप कुमार यादव, उप कृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी