समविद् गुरुकुलम की सौम्या ने किया टॉप

मथुरा : मंगलवार को घोषित किए गए सीबीएसई के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 12:07 AM (IST)
समविद् गुरुकुलम की सौम्या ने किया टॉप
समविद् गुरुकुलम की सौम्या ने किया टॉप

जागरण संवाददाता, मथुरा : मंगलवार को घोषित किए गए सीबीएसई के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी। वृंदावन के समविद् गुरुकुलम की सौम्या ¨सह 99 फीसद अंक पाकर जिले में टॉप पर रहीं।

दूसरे स्थान पर रतन लाल फूल कटोरी सरस्वती बालिका मंदिर की छात्रा साक्षी अग्रवाल व कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 98.4 फीसद अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया।

कोसीकलां के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मुकेश शर्मा ने 98.2 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर कोसी के विद्या देवी ¨जदल स्कूल के विवेक शर्मा व श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आयुष अग्रवाल रहे। इन्होंने संयुक्त रूप से 98 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

रतनलाल फूलकटोरी स्कूल की मिताली सारस्वत, कर्णिका अग्रवाल तथा कोसीकलां के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा वैष्णवी वाष्र्णेय ने 97.8 फीसद अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। छठवें नंबर पर बाबा कढ़ेरा ¨सह सीनियर सेकेंडरी आवासीय स्कूल अक्खा, सौंख की रश्मि चौधरी व राजीव इंटरनेशनल की मानवी सारस्वत ने संयुक्त रूप से 97.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। रतनलाल फूल कटोरी की अदिति अग्रवाल व ऋचा यादव ने 97.4 फीसद अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया।

श्रीजी बाबा के सार्थक व विद्या देवी ¨जदल के भावुक कौशिक व वंशिका उपाध्याय आठवें नंबर पर रहे। इन्होंने 97.2 फीसद अंक पाए। 97.1 फीसद अंक पाकर ज्ञानदीप शिक्षा भारती के यश माहेश्वरी नौवें स्थान पर रहे। 97 फीसद अंक लेकर रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की सपना चौधरी, सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी की मुक्ति अग्रवाल व सेंट डॉमनिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हर्ष शर्मा दसवें स्थान पर रहे।

कॉलेज में टॉप रहे:

रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की खुशबू ¨सह ने 96.8 फीसद अंक लेकर स्कूल टॉप किया। चन्दनवन पब्लिक स्कूल में 95 फीसद अंक लेकर कु. यामिनी चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय मथुरा रिफाइनरी में 90 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान छात्रा नीतू शर्मा ने हासिल किया। दिल्ली स्कूल गांव, रसूलपुर के छात्र पवन ¨सह ने 84.6 फीसद अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मंदिर के अंकित उपाध्याय ने 92.8 फीसद अंक लेकर स्कूल टॉप किया। केडीएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमृता ¨सह ने 96.4 फीसद अंक लेकर विद्यालय टॉप किया। बलदेव पब्लिक स्कूल के नितिन ने 96.8 फीसद अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया।

चार हजार से अधिक ने दी थी परीक्षा

मथुरा: जिले में करीब चार हजार 600 परीक्षार्थियों ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। 13 केंद्रों पर 93 स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए थे। मथुरा शहर में 10 सेंटरों के अलावा कोसी के दो व वृंदावन के एक केंद्र पर यह परीक्षा संपन्न कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी