बेटियां फिर बनीं शहर का गुमां, श्रेया रही टॉपर

गुरुवार का सूरज बेटियों के लिए खुशियों की जगमगाहट लेकर आया। सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाढ़ दिए। इसमें श्रेया गर्ग सबसे अधिक 9

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 06:19 AM (IST)
बेटियां फिर बनीं शहर का गुमां, श्रेया रही टॉपर
बेटियां फिर बनीं शहर का गुमां, श्रेया रही टॉपर

मथुरा: गुरुवार का सूरज बेटियों के लिए खुशियों की जगमगाहट लेकर आया। सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। रतनलाल फूलकटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की श्रेया गर्ग सबसे अधिक 98.40 फीसद अंक प्राप्त शहर का गुमां बन गई। इसकी स्कूल की नेहा शर्मा 98.20 फीसद के साथ दूसरे और 98 फीसद के साथ केडीएस स्कूल के प्रशांत चौधरी और आर्केडियन स्कूल बाजना की तनु जैसवाल तीसरे स्थान पर रहे। शहर के तीन केंद्रीय स्कूल का कोई भी बच्चा टॉप फाइव में जगह नहीं बना सका।

गुरुवार को आखिरकार 12 वीं का परिणाम घोषित हो गया। यह बहुतों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया। बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई। सुबह से ही कान्हा की नगरी में उत्साह और बेचैनी साफ देखी जा रही थी। इंतजार था तो बस रिजल्ट आने का। बच्चे और अभिभावक स्कूल के अलावा साइबर कैफे की ओर दौड़ लगाते दिखे। जैसे ही दोपहर करीब एक बजे परिणाम घोषित हुआ, खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बच्चे तो बच्चे अभिभावक भी झूम उठे। मिष्ठान वितरण का सिलसिला शुरू हो गया। रतनलाल फूलकटोरी स्कूल की श्रेया ने टॉप किया। इसी स्कूल की नेहा दूसरे स्थान पर रही। जबकि केडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रशांत और आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना की छात्रा तनु तीसरे स्थान पर रहीं। रतनलाल की ही इला सिंह 97.80 फीसद अंक के साथ चौथे, श्रीजी बाबा स्कूल के सार्थक शर्मा 97.60 पांचवे स्थान पर रहे।

विद्यालयों का परफॉरमेंस:

रतनलाल स्कूल का परिणाम 100 फीसद रहा। इसमें 472 ने परीक्षा दी। एक अनुपस्थित रहा। 90 फीसद से अधिक प्राप्त करने वाले 60, 75 फीसद से अधिक के 275, 60 फीसद से अधिक के 427, 45 फीसद से ऊपर के 44 विद्यार्थी शामिल रहे।

----

- श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर का का परिणाम अच्छा ही रहा। इस बार इसके बच्चे रतनलाल की बालिकाओं से पिछड़ गए। विज्ञान वर्ग में सार्थक शर्मा के 97.6 फीसद, कॉमर्स वर्ग में दीपक अग्रवाल 94.4 फीसद विद्यालय में प्रथम रहे। दुष्यन्त चाहर ने शारीरिक शिक्षा विषय में 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के सभी 162 छात्र परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 62 ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये। विज्ञान संकाय के न्यूनतम प्राप्तांक 65.8 फीसद है।

-----

-हरीश राघव पब्लिक स्कूल सौंख रोड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें अंकित, जसंवत, विष्णु, खजान, राधा, कविता, पंकज ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए।

----

-सुरीर के बृजस्थली एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल टैंटीगांव के 71 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 69 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें कपिल राघव ने 96 फीसद, अभिलाषा अग्रवाल ने 94.8 फीसद एवं युधिष्ठर ने 90.4 फीसद अंक हासिल किए।

----

-रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका गर्ग (कॉमर्स वर्ग) ने 97.4 फीसद, द्वितीय विज्ञान वर्ग के जतिन चौधरी 96.4 फीसद प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर रितिका कटारा, उर्वी पाराशर, सौम्या एवं पार्थ वर्मा रहे। जिन्होंने 95.2 फीसद अंक प्राप्त किये। 354 विद्यार्थियों 85 फीसद, 261 ने 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये।

-------

- कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांसी अग्रवाल ने 90 फीसद अंक विज्ञान वर्ग में और वाणिज्य वर्ग में वंसिता ने 93 फीसद अंक प्राप्त किए। तीन छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से ऊपर अंक प्राप्त किये। 43 में से 33 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। जिनमें से 16 बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया।

-----

सेंट पॉल स्कूल के छात्र वैभव डागा ने कॉमर्स वर्ग ने 98.2 फीसद अंक प्राप्त किए। जबकि मानसी अग्रवाल 96.4 फीसद, देवांशु अग्रवाल 95.6 फीसद अंक प्राप्त किए।

-------

-चन्दनवन पब्लिक स्कूल के छा़त्र-छात्राओं ने 90 से 97 फीसद अंक प्राप्त किए। साइंस वर्ग में विनय, नलनीकांत तथा अंकित आनंद, आर्टस वर्ग में रचित, रविराज, हर्ष, कॉमर्स वर्ग में श्रेया अव्वल रही।

-----

प्रसाद पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रसाद पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र.छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा तथा 100 छात्र-छात्राऐं उत्तीर्ण रहे। रोहन खण्डेलवाल 94 फीसद, वैभव चौधरी 92 फीसद, वैभव पाण्डे 89.4 फीसद, अदम्य सिंह 89.2 फीसद, हर्षवधर्न सिंह 89 फीसद अंक प्राप्त किए।

---- बेटियों ने मेहनत से छू लिया कामयाबी का आसमां -

कोसीकलां के जिदल सकूल, एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी व एमडी जैन स्कूल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्या मंदिर के हर्ष मित्तल ने 97.4 फीसद व निधि अग्रवाल ने 97 फीसद, आयुषी व मनीषा ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 118 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पाई है। श्रुति अग्रवाल ,चारू गौड़ , द्वारिका हर्ष गोयल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्या देवी जिदल के दीया अग्रवाल ने 96.8 फीसद, दीपांशु पालीवाल, प्रदीप पूनिया, क्षितिज भारद्वाज, मोहन अग्रवाल, आशिका जैन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाईवे स्थित एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी का परिणाम शतप्रतिशत रहा। यशी त्यागी ,सुगंधा भारद्वाज, अंजली शर्मा, कृष्ण तोमर, विपिन प्रताप, खुशबू चौहान ,भावना कृष्णा पाण्डेय अव्वल रहे।

----------------- नौहझील: बाजना क्षेत्र का आर्केडियन पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर रहा। वैष्णवी जादौन ने 97.4 फीसद अंक, प्रवेश कुमारी ने 96.4, एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल नौहझील के छात्र मोहन पांडे ने 93 फीसद, सुखदेव ने 90, चेतना ने 88 फीसद,। वेद प्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल के छात्र प्रियांशु अग्रवाल ने 94.6, प्रिस चंद्र 90.2, प्रिया अग्रवाल ने 90 फीसद, सी एल ए पब्लिक स्कूल कोलार के छात्र कुमाऊनी मित्तल ने 92.8, प्रवीण पाठक ने 90, दिनेश भारद्वाज ने 85 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

वृंदावन में परमेश्वरी देवी धानुका, हनुमान प्रसाद धानुका, वृंदावन पब्लिक स्कूल, समविद् गुरुकुलम में परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। कुल 211 छात्राओं में हनुमान प्रसाद धानुका की वाणिज्य वर्ग की छात्रा मधु पांडे ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान बनाया। विज्ञान वर्ग से श्रुति चतुर्वेदी ने 95.4, कला वर्ग से अनुराधा शर्मा 95.4 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय की 25 छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए।

परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय में परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कुल 181 छात्रों में विज्ञान वर्ग से लक्ष्मीनारायण ने 96.4 फीसद अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान बनाया। वाणिज्य वर्ग से पीयूष ने 96 अंक हासिल किए। वृंदावन पब्लिक स्कूल में भी परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में कशिश अग्रवाल ने 96, वाणिज्य वर्ग में मंजरी ने 94 फीसद अंक प्राप्त किए। समविद् में परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। खुशी पुरवार ने 95 फीसद अंक पाकर पहला स्थान बनाया। दूसरे स्थान पर 92 फीसद अंक लेकर जागृति तथा तीसरे स्थान पर 91.6 अंकों के साथ तृप्ति सिंह रही।

chat bot
आपका साथी