सीएए के विरोध में मुस्लिम क्षेत्र के बंद रहे बाजार

पुलिस लगातार रही गश्त अफसर डाले रहे डेरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:08 AM (IST)
सीएए के विरोध में मुस्लिम क्षेत्र के बंद रहे बाजार
सीएए के विरोध में मुस्लिम क्षेत्र के बंद रहे बाजार

मथुरा, जासं। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुधवार को मुस्लिम आबादी क्षेत्र के बाजार बंद रहे। पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रही। प्रशासन और पुलिस के अफसर भी डीगगेट इलाके में डेरा डाले रहे। हालांकि बाजार बंद किए जाने का किसी की तरफ से कोई भी आह्वान नहीं किया गया था।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मथुरा में सुबह स्वत: ही मुस्लिम आबादी क्षेत्र डीग गेट, भरतपुर गेट, दरेसी रोड, वृंदावन रोड और भूतेश्वर इलाके में दुकानें बंद रखी गईं। हालांकि कोतवाली रोड, होलीगेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, रंगेश्वर और कृष्णा नगर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुले रहे। मुस्लिम आबादी क्षेत्र के बाजार बंद होने को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा और सीओ सिटी राकेश कुमार पुलिस पीएसी के साथ डीग गेट पुलिस चौकी पर डेरा डाले रहे। पुलिस की टीमें मटिया गेट, मनोहरपुरा, दरेसी रोड, नई बस्ती इलाके में लगातार गश्त करती रही। ड्रोन कैमरे से भी इस इलाके की निगरानी कराई गई। क्षेत्र के प्रमुख लोगों से भी पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा था। सीएए के लागू होने के बाद जब दूसरे जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, तभी से इस इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। लगातार निगरानी की जा रही थी। खुफिया एजेंसियों भी सक्रिय बनी हुईं थी। संदिग्ध लोगों की भी पुलिस निगरानी कराई जा रही थी। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि डीग गेट, दरेसी रोड क्षेत्र में बाजार बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे इलाके में पुलिस गश्त करती रही थी। इस दौरान शांति बनी रही। एसपी सिटी ने बताया कि भूतेश्वर, होलीगेट, क्वालिटी तिराहा और एससी एसटी छात्रावास के पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

chat bot
आपका साथी