सहायक आयुक्त खाद्य ने किया कार्यालय का निरीक्षण

मानकों के अनुसार सैंपल लिए जाए जहां भी नमूने में कोई कमी मिलती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:50 AM (IST)
सहायक आयुक्त खाद्य ने 
किया कार्यालय का निरीक्षण
सहायक आयुक्त खाद्य ने किया कार्यालय का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, मथुरा: त्योहारी सीजन में सभी को शुद्ध खाने को मिले। इसके लिए अभियान चलाया जाए। मानकों के अनुसार सैंपल लिए जाए, जहां भी नमूने में कोई कमी मिलती है। उसके खिलाफ वाद दायर कर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह निर्देश सहायक आयुक्त खाद्य अखिलेश गुप्ता ने दिए। वह गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने बैठक के बाद कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को शासन की ओर से सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत हर माह में करीब सवा दो सौ सैंपल लिए जाने हैं, जिसे हर हाल में पूरा करना है। सहायक आयुक्त खाद्य ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से उनकी ओर से की गई कार्रवाई का विवरण मांगा। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। साथ ही अपने अभियान में गति लेकर आने के निर्देश दिए। इस दौरान अभिहित अधिकारी डा.गौरीशंकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, सोमनाथ, डा. शैलेंद्र रावत, नंदकिशोर, सविता शर्मा, एसएस निरंजन, खाद्य सहायक हुकम

chat bot
आपका साथी