सेना भर्ती में दो अभ्यर्थियों के पिता, पते व जन्मदिन एक

4255 दौड़े, 307 ने की परीक्षा पास, ईगल ग्राउंड पर आज आगरा-कासगंज की बारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:27 PM (IST)
सेना भर्ती में दो अभ्यर्थियों के पिता, पते व जन्मदिन एक
सेना भर्ती में दो अभ्यर्थियों के पिता, पते व जन्मदिन एक

मथुरा, जासं: ईगल ग्राउंड पर लगे सेना भर्ती मेले में 307 ने दौड़ पास की। प्रतिबंधित दवाएं और संदिग्ध दस्तावेज मिलने का क्रम जारी रहा। सेना की सतर्कता के कारण फर्जीवाड़ा करने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है।

ईगल ग्राउंड पर 15 नवंबर से चल रहे भर्ती मेला में बुधवार को आगरा के खेरागढ़ और किरावली के अभ्यर्थियों की बारी थी। 7409 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और मैदान में 5958 पहुंचे। 4255 ने दौड़ लगाई, इसमें से 307 ने दौड़ पूरी की। प्रतिबंधित दवाएं और संदिग्ध दस्तावेज मिलने का क्रम जारी रहा। वहीं, दो अभ्यर्थियों के पिता, गांव के नाम, जन्मतिथि एक ही थी। हालांकि सेना के अधिकारी इनके नाम नहीं बता सके। सेना के जवानों की सतर्कता के कारण फर्जीवाड़ा करने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थियों को बाहर से बैरंग कर दिया। जवान एक-एक दस्तावेज की सघन जांच कर रहे हैं। सभी टीम अपने-अपने कार्य में जुटी हैं। गुरुवार को आगरा के एत्मादपुर, फतेहाबाद, कासगंज के कासगंज, पटियाली, सहावर क्षेत्र के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

chat bot
आपका साथी