सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ वार्षिकोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 06:07 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

जागरण संवाददाता, मथुरा : कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अरुणोदय 2019 का शुभारंभ हो गया। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। हर प्रस्तुति पर तालियां बजती रहीं।

इस मौके पर पूर्व बागपत सांसद, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकार की गतिविधियां भी आवश्यक हैं। इस तरह की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर आती है। इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद शर्मा ने कार्यक्रमों की सराहना की। इससे पूर्व फूलडोल महाराज, नवलगिरि महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पंजाबी डांस कर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। मां तुझे सलाम, सलाम इंडिया, के माध्यम से देश भक्ति का जज्बा पैदा करने की कोशिश की। अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की। प्रधानाचार्य अनिल यदुवंशी, विद्यालय प्रबंधन समिति के मनीष अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी