धर्म के प्रति जगानी होगी आस्था

जागरण संवाददाता, वृंदावन (मथुरा): राजस्थान के देवस्थान मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजकुमार रिणवां ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Oct 2017 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 29 Oct 2017 06:56 PM (IST)
धर्म के प्रति जगानी होगी आस्था
धर्म के प्रति जगानी होगी आस्था

जागरण संवाददाता, वृंदावन (मथुरा): राजस्थान के देवस्थान मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजकुमार रिणवां ने रविवार को कहा कि सनातन धर्म के प्रति विदेशियों में आस्था बढ़ रही है। मगर, देश के युवाओं में आस्था कम होती जा रही है। जब तक हमारे अंदर आस्था नहीं जागेगी, सनातन धर्म के साथ देश को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर में रविवार को अन्नकूट उत्सव में शामिल होने आए रिणवां ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान के देवस्थान विभाग के कई प्रदेशों में मंदिर, देवालय हैं। जिनकी हालत में सुधार की जरूरत है। सरकार इन मंदिर, देवालयों को मॉडल के रूप में सुंदरीकरण की योजना बना रही है। वृंदावन के जयपुर मंदिर का भी जल्द ही नया रूप देखने को मिलेगा। इस पर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। मंदिर में शाम को हुए अन्नकूट उत्सव और भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया। वार्ता के दौरान विजय रिणवां मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी