एडीएम ने पकड़ी सात लाख से अधिक की स्टांप चोरी

मौजा अर्रुआ बांगर में जयवीर ¨सह से देवेंद्र ¨सह ने 0.053 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। आवासीय भूमि को कृषि भूमि बताकर और उस पर बने निर्माण को छिपा कर बैनामा कराया गया। इस पर 12.06 लाख रुपये के स्टांप कम लगाए गए। अब्दुल नवीपुर में शीला देवी ने श्याम गुप्ता को 347 वर्गमीटर जमीन बेची थी। इस व्यवसायिक संपत्ति को खरीदार ने बैनामा में आवासीय बताते हुए 2.57 लाख रुपये से अधिक की स्टांप की चोरी की। गांव बाढ़ौन में मीरा देवी से बैकुंठी देवी ने 0.172 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। इस आवासीय भूमि को कृषि भूमि बैनामा बताते हुए इस पर बने निर्माण को भी छिपा लिया गया। एडीएम फाइनेंस ने बताया कि 3.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:58 PM (IST)
एडीएम ने पकड़ी सात लाख से अधिक की स्टांप चोरी
एडीएम ने पकड़ी सात लाख से अधिक की स्टांप चोरी

जागरण संवाददाता, मथुरा: एडीएम फाइनेंस रवींद्र ¨सह ने सोमवार को गांव अर्रुआ बांगर, अब्दुलपुर नवीपुर और बाढ़ौन जमीन की प्रकृति को बदलकर बैनामा कराने के मामले पकड़े हैं। इनमें सात लाख रुपये से अधिक की स्टांप चोरी की गई है। तीनों खरीदारों के खिलाफ एडीएम फाइनेंस की अदालत में मुकदमा दर्ज किए गए हैं।

मौजा अर्रुआ बांगर में जयवीर ¨सह से देवेंद्र ¨सह ने 0.053 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। आवासीय भूमि को कृषि भूमि बताकर और उस पर बने निर्माण को छिपा कर बैनामा कराया गया। इस पर 1.20 लाख रुपये के स्टांप कम लगाए गए। अब्दुल नवीपुर में शीला देवी ने श्याम गुप्ता को 347 वर्गमीटर जमीन बेची थी। इस व्यवसायिक संपत्ति को खरीदार ने बैनामा में आवासीय बताते हुए 2.57 लाख रुपये से अधिक की स्टांप की चोरी की। गांव बाढ़ौन में मीरा देवी से बैकुंठी देवी ने 0.172 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। इस आवासीय भूमि को कृषि भूमि बैनामा बताते हुए इस पर बने निर्माण को भी छिपा लिया गया। एडीएम फाइनेंस ने बताया कि 3.89 लाख रुपये से अधिक का बैनामा में कम स्टांप लगाया गया।

chat bot
आपका साथी