एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा पलटी कार, दो गंभीर

यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही स्विफ्ट कार नौहझील क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराकर पलट गई। कार में सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकुमार पुत्र रामनाथ निवासी गांव सिकंदरपुर थाना मुहम्मदाबाद, जिला फर्रुखाबाद गुरुवार तड़के टैक्सी स्विफ्ट कार में यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। कार को चालक शंकर ¨सह निवासी अमर कालोनी, दिल्ली चला रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 11:17 PM (IST)
एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा पलटी कार, दो गंभीर
एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा पलटी कार, दो गंभीर

संवाद सूत्र, सुरीर: यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही स्विफ्ट कार नौहझील क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराकर पलट गई। कार में सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजकुमार पुत्र रामनाथ निवासी गांव सिकंदरपुर थाना मुहम्मदाबाद, जिला फर्रुखाबाद गुरुवार तड़के टैक्सी स्विफ्ट कार में यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। कार को चालक शंकर ¨सह निवासी अमर कालोनी, दिल्ली चला रहा था।

थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 69 के समीप सुबह करीब तीन बजे सड़क किनारे पंचर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही कार टकरा कर पलट गई। इससे चालक समेत दोनों लोग कार में फंसे रह गए। हादसे की सूचना पर नौहझील, सुरीर और टोल चौकी पुलिस के अलावा एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल लिया। हालत गंभीर देख एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घायलों में राजकुमार की हालत गंभीर बताई गई है।

chat bot
आपका साथी