90 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत

जागरण संवाददाता मथुरा सरकारी कवायदों के बाद भी जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:41 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:41 AM (IST)
90 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत
90 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, मथुरा: सरकारी कवायदों के बाद भी जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। मंगलवार को फिर 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब जिले में संक्रमित मरीज 3296 हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2338 हो गई है। तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। अब तक जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।

डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को डैंपियर नगर से एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि मयूर विहार में एक, रेलवे कॉलोनी धौली प्याऊ से दो, मंडी रामदास, जमुना बाग, कृष्णा पुरी, वेटेरिनरी कॉलेज में एक-एक,कृष्णा नगर में दो संक्रमित मरीज मिले। सेवा कुंज वृंदावन से दो, दलपत खिड़की, पानीगांव, तराश मंदिर वृंदावन,दावानल कुंड में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। नौहझील में दो, पालीखेडा, बलदेव, मुड़ेसी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जबकि सीएमओ कार्यालय में फिर एक नया मरीज मिला। जोगीपुरा, जैंत, नगला सपेरा, मघेरा, संत कॉलोनी वृंदावन, गोपीनाथ बाजार वृंदावन, एमआर नगर में भी एक संक्रमित मिला। औरंगाबाद से चार,श्याम सुंदर कॉलोनी से एक,शिवपुरी कॉलोनी,लोहवन, गोपाल नगर चौकी बाग बहादुर,मंशापुरी कॉलोनी में एक-एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई। नवादा में चार और रमाकुंज नगर वृंदावन में एक मरीज मिला। मोहन कुंज डैंपियर नगर में एक, राधासिटी में एक, अग्रसेन नगर में दो,पुलिस लाइन में एक मरीज मिला। केडी मेडिकल कॉलेज में पांच कर्मचारी संक्रमित मिले। शहर की प्रोफेसर कॉलोनी से दो, कैलाश नगर वृंदावन से दो संक्रमित मरीज मिले। वहीं शहर के इंद्रपुरी निवासी एक व्यक्ति की मौत सोमवार को हुई थी, उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट मौत के बाद मंगलवार को पॉजिटिव आई। होलीगेट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर के गली मेघा निवासी एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। कोसी में अब तक 74 संक्रमित मरीज

कोसीकलां: कोसीकलां क्षेत्र में अब तक संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है। मंगलवार को भी बैंककर्मी समेत सात लोग संक्रमित मिले। सीएचसी प्रभारी डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिले मरीजों में अजीजपुर, बठैनगेट, बरहाना, बरचावली व कोटवन के शामिल हैं। चिकित्साधिकारी संक्रमित, महिला अस्पताल दो दिन बंद

मथुरा: जिला महिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला चिकित्साधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में अस्पताल को अस्पताल को सैनिटाइजेशन आदि के लिए बुधवार और गुरुवार को बंद कर दिया गया है। सीएमएस डॉ. बीडी भाष्कर ने बताया कि अब अस्पताल 18 सितंबर को खुलेगा।

chat bot
आपका साथी