'छोटी सी' लव स्टोरी में 'चीनी कम'

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2012 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2012 11:02 PM (IST)
'छोटी सी' लव स्टोरी में 'चीनी कम'

मथुरा, सिटी रिपोर्टर: एक 'छोटी सी लव स्टोरी' में 'चीनी कम' रह गई। प्यार की यह कहानी अपने आप में अनूठी है। 'प्रेम की दीवानी' कक्षा पांच की छात्रा है तो प्रेमी 19 साल का युवा। दुनिया से बगावत कर उन्होंने ख्वाबों का आशियाना सजाने की तैयारी की थी। लेकिन मथुरा जंक्शन पर रेलवे पुलिस की नजर में आने से सारी योजना धरी की धरी रह गई। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों के हवाले कर दिया है।

मामला सोमवार सुबह लगभग 10 बजे का है। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे टीटीई शैलेन्द्र मिश्रा की नजर स्कूल यूनीफॉर्म में बैठी लड़की और युवक पर पड़ी। उन्होंने पूछताछ की तो दोनों सकपका गए। टीटीई दोनों को लेकर आरपीएफ थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों को पुलिस कर्मियों को सौंप दिया। आरपीएफ ने भी उक्त दोनों से पूछताछ की शुपुआत में लड़की और युवक कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुए। काफी मशक्कत के बाद जब लड़की ने हकीकत बयां की तो पुलिसकर्मी भी सकते में आ गये। कक्षा पांच की छात्रा कविता, सुनील के प्यार में घर छोड़ भागने की तैयारी कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में 12 साल की कविता पुत्री सुरेश निवासी वृंदावन ने बताया कि युवक सुनील कुमार उसके पिता के साथ शटरिंग का काम करता है (सभी नाम काल्पनिक)। इसी दौरान सुनील को कविता से प्रेम हो गया। सुनील कुमार (19 वर्ष) मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी है। दोनों घर से भाग रहे थे। कक्षा पांच की लड़की के प्रेम की कहानी सुन कर पुलिसकर्मी भौचक्के रह गए। इस दौरान उन्होंने लड़की से उसके परिजनों का मोबाइल नम्बर मांगा तो लड़की ने अपनी मौसी का नम्बर उन्हें दिया। इस पर पुलिस कर्मियों ने फोन पर सूचित किया। शाम को लड़की और लड़के के परिजन थाने पर पहुंच चुके थे। देर शाम तक दोनों को उनके परिजनों के हवाले करने को प्रक्रिया पूरी की जा रही थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी