2650 ने लिया नो ड्यूज, जिला पंचायत सदस्य पद को 222 बिके नामांकन पत्र

पंचायत चुनाव एक-एक विकास खंड पर 250 से 300 नामांकन पत्रों की हो चुकी है बिक्री तैयारियों में जुटे दावेदार 17 और 18 अप्रैल को होना है नामांकन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:16 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:16 AM (IST)
2650 ने लिया नो ड्यूज, जिला पंचायत सदस्य पद को 222 बिके नामांकन पत्र
2650 ने लिया नो ड्यूज, जिला पंचायत सदस्य पद को 222 बिके नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, मथुरा: पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 222 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। जबकि 2650 ग्रामीण जिला पंचायत से नो ड्यूज ले चुके हैं। इतना ही नहीं जिले के सभी दस विकास खंड से 250 से 300 तक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि 17 और 18 अप्रैल को नामांकन किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चा तेज हो गई है। जिला पंचायत के 33 वार्ड हैं। इनमें दावेदारी करने वाले जिला पंचायत कार्यालय से नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। वहीं 504 ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य के 2154 वार्ड तथा क्षेत्र पंचायत के 813 वार्ड से दावेदारी करने वाले अपने-अपने विकास खंड से नामांकन पत्र की खरीद कर रहे हैं। सबसे अधिक जोर ग्राम प्रधान पद के दावेदारों को लेकर देखने को मिल रहा है। जबकि सबसे कम प्रपत्र ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए बिक्री हुए हैं। हालांकि अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में पांच दिन का समय शेष है। फिर भी पहले से तैयारी कर रहे दावेदारों ने जरूरी दस्तावेज जुटाने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शासन ने साफ कर दिया है कि पंचायत के कर्जदार या फिर नोटिस जारी हो चुके लोगों को दावेदारी करने का मौका न दिया जाए। इसलिए जिला पंचायत से लोग नो ड्यूज प्रमाण पत्र भी ले रहे हैं। -शनिवार शाम तक 222 दावेदार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। जबकि 2650 दावेदार नो ड्यूज ले चुके हैं। रविवार को अवकाश होने की वजह से बिक्री नहीं हुई है।

सुधीर कुमार, अपर मुख्य अधिकारी - जिला पंचायत

chat bot
आपका साथी