16 चौमुहां, चार पानीघाट समेत 40 मिले संक्रमित

एक साथ 16 लोगों के पाजिटिव होने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:42 AM (IST)
16 चौमुहां, चार पानीघाट 
समेत 40 मिले संक्रमित
16 चौमुहां, चार पानीघाट समेत 40 मिले संक्रमित

जासं, मथुरा: मंगलवार को चौमुहां में सबसे अधिक 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कस्बा में अभी तक की यह सबसे अधिक संख्या है। एक साथ 16 लोगों के पाजिटिव होने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। चार लोग पानीघाट समेत 40 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है, जिसके साथ अब जिले में 4900 मरीज हो गए हैं।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि बलदेव, कृष्णा विहार कालोनी, आर्य नगर गली, राजीव भवन, सत्याग्रह गली छत्ता बाजार, धरमपुरा, नगला गंगा राया में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से दो, शाहकुंज दो, धरमपुरा फरह, वेस्ट प्रताप नगर, पुलिस लाइन, औरंगाबाद, झंडीपुर, गोवर्धन क्रासिग जमुना धाम में एक-एक संक्रमित पाया है। वहीं गोवर्धन में तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। डीएम ने बताया कि मंगलवार को 34 मरीज स्वस्थ होने के साथ अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 4390 हो गई है। अब एक्टिव केस 410 रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी