देवेंद्र पहलवान पर 15 हजार का इनाम, बचाव में आए लोगों पर लाठी फटकारी

सिहोरा बवाल में तलाश कर रही है पुलिस, देवेंद्र पहलवान के पक्ष में प्रदर्शन करने आए लोगों पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:30 PM (IST)
देवेंद्र पहलवान पर 15 हजार का इनाम, बचाव में आए लोगों पर लाठी फटकारी
देवेंद्र पहलवान पर 15 हजार का इनाम, बचाव में आए लोगों पर लाठी फटकारी

जागरण संवाददाता, मथुरा: सिहोरा बवाल में फरार चल रहे मुख्य आरोपित देवेंद्र पहलवान पर पुलिस ने शनिवार को 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। शनिवार को उसके पक्ष में प्रदर्शन करने आए लोगों को पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। पुलिस ने 10 पर शांतिभंग में कार्रवाई की है।

थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव सिहोरा में 18 अगस्त को गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए टीम और पुलिस मौके पर पहुंची थी गांव सिहोरा के प्रधान पति देवेंद्र पहलवान ने शिकायतकर्ता सुरेंद्र और उसके साथियों पर लाठी-डंडा से जानलेवा हमला किया था। पुलिस आरोपित देवेंद्र पहलवान की तलाश को दबिश दे रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। शनिवार को पुलिस ने देवेंद्र पहलवान पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। उसके हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को देवेंद्र पहलवान के बचाव में एसएसपी आवास के निकट सैकड़ों लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाड़ियों में प्रदर्शन करने पहुंचे। थाना सदर और कोतवाली आदि थाने की पुलिस ने लोगों को समझाया और जब नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांज दीं। पुलिस के लाठी फटकारते ही धरने का नेतृत्व करने आए नेता फरार हो गए। इस प्रकरण में थाना सदर के एसआइ अमित कुमार ने दस पर शांति भंग का मामला दर्ज कराया है। इसके आलावा जाट नेता सुनील ¨सह सहित एक दर्जन नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी श्रवण कुमार ¨सह ने बताया कि देवेंद्र पहलवान पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इन पर हुई कार्रवाई:

शांति भंग में 42 वर्षीय सोनवीर निवासी तालागढ़ी थाना महावन, हाल पता दामोदरपुरा औरंगाबाद, 26 वर्षीय नीरज निवासी सिहोरा थाना जमुनापार, 20 वर्षीय छोटन निवासी सिहोरा, 43 वर्षीय मुकेशचंद्र निवासी सिहोरा, 43 वर्षीय मुकेशचंद्र निवासी सिहोरा, 30 वर्षीय देवी ¨सह निवासी कारब थाना महावन, 19 वर्षीय योगेंद्र ¨सह निवासी भैंसारा राया, 19 वर्षीय देवेंद्र ¨सह निवासी भैंसारा राया, 32 वर्षीय शिवकुमार निवासी पचावर थाना महावन, 55 वर्षीय रामवीर निवासी बहादुरपुर, महावन, 47 वर्षीय कोमल ¨सह निवासी पचावर महावन ।

chat bot
आपका साथी