प्रमुख सचिव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन

मथुरा (वृंदावन): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने बांकेबिहारी मंद

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 11:10 PM (IST)
प्रमुख सचिव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन

मथुरा (वृंदावन): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास का आधार शिक्षा है। इसे ग्रहण करके ही देव तुल्य बना जा सकता है।

हजारीमल सोमानी नगर पालिका इंटर कॉलेज और नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक और नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम ने प्रमुख सचिव को शहर के विद्यालयों में शिक्षकों और प्रयोगशालाओं में उपकरण आदि की कमी होने की जानकारी दी। कहा कि कक्षों की मरम्मत और फर्नीचर आदि की खरीद के लिए अलग से अनुदान मिलना चाहिए। उधर, श्री बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत शशांक गोस्वामी और विजय कृष्ण गोस्वामी ने प्रमुख सचिव को पूजा कराई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अफसर अर¨वद पांडेय, दिनेश यादव, जितेंद्र यादव, भास्कर मिश्रा, राघवेंद्र, सरोज गोस्वामी, धर्मपाल, बृजेश कुमार शर्मा, सतीश गौतम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी