बिजली चोरी करते सात पकड़े

मथुरा (वृंदावन): बिजली की चोरी रोकने निकली विद्युत निगम की टीमों ने शहर में कई स्थानों पर बिजली चोरी

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 06:14 PM (IST)
बिजली चोरी करते सात पकड़े

मथुरा (वृंदावन): बिजली की चोरी रोकने निकली विद्युत निगम की टीमों ने शहर में कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। कई मकान और प्रतिष्ठान बिना बिजली कनेक्शन के ही रोशन हो रहे थे, तो कई मीटर को बाइपास कर सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी हो रही थी।

बिजली की चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ पुलिस में विद्युत निगम की तरफ से रिपोर्ट लिखाई गई है। एसडीओ हाकिम सिंह की अगुवाई में टीम ने राया गली, कालिंदी बिहार, मथुरा गेट और कोरिया गली समेत अनेक क्षेत्रों में छापा कार्रवाई की। निगम के जेई एसएन पांडेय ने शनिवार को बताया कि रूपकिशोर निवासी राया गली अपनी दुकान, बांके सूरज घाट और गंगाराम निवासी कालिंदी बिहार बिना कनेक्शन के ही अपने घर में बिजली जला रहे थे। जबकि उत्तम निवासी राया गली, पप्पू और भगवान दास दोनों कोरिया गली निवासी और नसीम निवासी मथुरा गेट मीटर को बाइपास कर केबिल से बिजली चोरी करते मिले। इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। कार्रवाई के समय कई घर और प्रतिष्ठानों में मीटर भी बदले गए।

chat bot
आपका साथी