बेटी बचाने को निकाली रैली

मथुरा: गिर्राज महाराज कॉलेज में बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ विषय पर जन जागरण अभियान चला

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:56 PM (IST)
बेटी बचाने को निकाली रैली

मथुरा: गिर्राज महाराज कॉलेज में बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ विषय पर जन जागरण अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी डॉ. अजय पाल शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर डॉ. अजयपाल शर्मा ने कहा कि समाज में लिंगानुपात बढ़ रहा है। सभी को जागरूक होकर इस समस्या से लड़ना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थिति कॉलेज के उप सचिव आदित्य शुक्ला ने कहा कि बेटी नहीं होगी तो मां नहीं होगी, बहन नहीं होगी और बहू नहीं होगी। फिर समाज भी नहीं होगा। यह रैली विकास बाजार से शुरू होकर होलीगेट, भरतपुर गेट, भैंस बहोरा होकर निकली। रैली भगत सिंह पार्क में पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में बीएड संकाय के अनामिका श्रीवास्तव, अनीता कर्दम, अंजली शर्मा, अंजू कुमारी, अन्नू कुमारी, बबिता शर्मा, भावना चौहान, चंचल रानी, डॉली कुमारी, गायत्री देवी, ज्योति गौतम ने आकर्षक पोस्टर, चार्ट और कटआउट से बेटी बचाने का संदेश दिया। बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश शर्मा ने रैली का महत्व बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड संकाय के प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. सुभाष पाल, प्रो. अनीता राज, प्रो. प्रीति शर्मा, प्रो. हरेंद्र, प्रो. अखिलेश शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी