आज से पटरी पर आने लगेगा ट्रेन संचालन

जागरण संवाददाता,मथुरा: आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण एक माह से रद चल र

By Edited By: Publish:Wed, 10 Dec 2014 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 10 Dec 2014 08:54 PM (IST)
आज से पटरी पर आने लगेगा ट्रेन संचालन

जागरण संवाददाता,मथुरा: आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण एक माह से रद चल रहीं ट्रेनें गुरुवार से पटरी पर आने लगेंगी। इस कार्य के कारण दिल्ली, इलाहाबाद की तरफ सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

इस कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट -पलवल मैमू, कोलकाता-आगरा कैंट आदि ट्रेनों का दस नवंबर से 11 दिसंबर तक संचालन रद कर दिया था। इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस का भी आगरा फोर्ट से संचालन किया जा रहा था। कोटा-पटना एक्सप्रेस का संचालन भी अछनेरा, कासगंज के रास्ते हो रहा था। 11 दिसंबर से इन ट्रेनों का संचालन पटरी पर आने लगेगा। इलाहाबाद, दिल्ली, आगरा आदि की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। पीआरओ भूपेंदर ढिल्लन ने बताया कि 11 दिसंबर से ट्रेनें अपने निर्धारित रूट से चलने लगेंगी।

इन ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

-14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी 11 दिसंबर से 14211 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी 12 दिसंबर से चलेगी।

-64957 आगरा कैंट-पलवल मेमू 11 दिसंबर से और 64958 पलवल-आगरा कैंट 11 दिसंबर से चलेगी।

- 13168 कोलकाता-आगरा कैंट, 12319 कोलकाता-आगरा कैंट, 12320 आगरा कैंट-कोलकता का संचालन होगा आगरा तक।

-12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का छह दिसंबर से मथुरा तक होगा संचालन।

-आगरा कैंट-दिल्ली पैसेंजर का 12 दिसंबर से होगा संचाल।

बीस दिन बाद फिर गड़बड़ाएगा संचालन

बीस दिन बाद ट्रेनों का संचालन फिर गड़बड़ाने लगेगा। संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने आगरा-दिल्ली इंटरसिटी, उज्जैनी एक्सप्रेस आदि को 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। वहीं कोटा-पटना एक्सप्रेस का संचालन अछनेरा, कासगंज के रास्ते किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी