वरिष्ठ चिकित्सक व स्टाफ पर हमला, हंगामा

जागरण संवाददाता, मथुरा: कृष्णा नगर की बैंक कॉलोनी में शनिवार रात मरीज ने चार-पांच लोगों के साथ शहर क

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 11:48 PM (IST)
वरिष्ठ चिकित्सक व स्टाफ पर हमला, हंगामा

जागरण संवाददाता, मथुरा: कृष्णा नगर की बैंक कॉलोनी में शनिवार रात मरीज ने चार-पांच लोगों के साथ शहर के वरिष्ठ चिकित्सक पर हमला कर दिया। क्लीनिक में घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर उनके कर्मचारियों को धुन डाला। कॉलोनी के लोगों ने देर रात पुलिस चौकी पर पहुंच कर आरोपी के पक्ष के विरोध में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन देर रात दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद उसे रिहा कर दिया।

बैंक कालोनी में वरिष्ठ फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र कुमार गर्ग का क्लीनिक है। शनिवार सुबह राधानगर मंदिर का पुजारी दवा लेने के लिए गया था। चिकित्सक के आर्किटेक्ट पुत्र मयंक गर्ग के अनुसार पुजारी सुबह दवा खाकर नहीं आया था, इसलिए उसे देखने से इंकार कर दिया था। शाम को डॉक्टर अपनी क्लीनिक पर आकर बैठे ही थे, तभी पुजारी चार-पांच युवकों को साथ लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पुजारी और साथ आए युवकों ने क्लीनिक में मारपीट शुरू कर दी। स्टाफ को भी नहीं बख्शा। वरिष्ठ चिकित्सक पर हुए हमले की जानकारी मिलने पर लोग आ गए। उन्हें देख हमलावर भाग खड़े हुए। चिकित्सक पर हमले की खबर की जानकारी मिलने पर अन्य चिकित्सक भी पुलिस चौकी पहुंच गए।

डॉ. वीरेंद्र कुमार गर्ग ने रात करीब साढ़े नौ बजे कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सिंह को घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पुजारी को उठा लिया। दूसरी तरफ, पुजारी के समर्थन में राधानगर के महिला, पुरुष और बच्चे भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने समझौता करते हुए तहरीर वापस ले ली, जिसके बाद हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी