दो सैकड़ा से अधिक गांवों में बिजली संकट

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 11:40 PM (IST)
दो सैकड़ा से अधिक गांवों में बिजली संकट

मथुरा(कराहरी): विद्युत निगम की टीमें 24 दिन से बिजली चोरी रोकने के लिये अभियान तो चला रही हैं लेकिन ग्रामीणों को होने वाली बिजली संकट की तरफ उनका ध्यान नहीं है। विद्युत निगम की कार्यशैली से छह सब स्टेशनों से जुड़े कराहरी समेत दो सैकड़ा से अधिक गांवों की जनता परेशान है।

ऊपर से बिजली की अनाप-शनाप कटौती हो ही रही है, जर्जर केबिल और तार भी रात में फुलझड़ी छूटने जैसा नजारा पेश करते हैं। बिजली की अधिक खपत की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक ट्रांसफारमर दम तोड़े हुए हैं लेकिन निगम के कर्मी इन्हें बदलवाने की जरूरत नहीं समझते। सुरीर, खायरा, नौहझील, बाजना, पचहरा, तथा मानागढ़ी सब स्टेशनों से कई सैकड़ा गांवों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन सभी गांवों की जनता बिजली संकट से परेशान है। कहीं आये दिन तार टूटते रहते हैं तो कहीं ट्रांसफारम बेदम पड़े हुए हैं। इन गांवों को बमुश्किल 4-5 घंटे सप्लाई मिल पाती है। ट्रांसफारम फूंकने की दशा में एक-एक माह तक बिजली के दर्शन नहीं होते। रात में आये दिन बिजली न मिलने से ग्रामीणों की नींद हराम हो जाती है। क्षेत्र में तरह-तरह की बीमारियां पैर पसार रही हैं। विद्युत निगम द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए जनपद में चलाये जा रहे अभियान में सबसे अधिक इसी क्षेत्र में नये कनेक्शन जारी हुए बताए जा रहे हैं। इसकी संख्या 4500 से ऊपर बतायी जाती है। इससे विभाग को एक करोड़ की प्राप्ति हुई है। निगम के राजस्व में भारी इजाफा होने के बाद भी अफसर इस क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी