जनसंख्या के भयावह आंकड़ों की तस्वीर दिखाई

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 11:28 PM (IST)
जनसंख्या के भयावह आंकड़ों की तस्वीर दिखाई

मथुरा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 से 24 जुलाई तक मनाए गए विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का गुरुवार को समाप्त हो गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा जनसंख्या पर काबू पाने के तमाम उपाय बताए गए।

डीपीएम की पारुल ने जनसंख्या के भयावह आंकड़े पेश किए। कहा कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो वर्ष 2030 तक हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला बन जाएगा। एसीएमओ एनआरएचएम डॉ. दिलीप कुमार ने पखवाड़े के तहत हुए जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान एसीएमओ डॉ. सज्जन कुमार, डॉ. एके श्रीवास्वत, डॉ. सुखेश गुप्ता, यूएचआई से धर्मेद्र त्रिपाठी, भारती वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी