हनुमानजी की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 06:18 PM (IST)
हनुमानजी की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा

मथुरा (वृंदावन): श्री हनुमत रामायण समिति के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय हनुमान जयंती समारोह के अंतर्गत हनुमानजी महाराज का लड्डुओं से सहस्रार्जन किया। पुष्पों से सुसज्जित डोले में हनुमानजी को विराजमान कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

सर्वप्रथम वेद मंत्रों के सस्वर वाचन के मध्य हनुमानजी पर चोला चढ़ाया गया तथा श्रंगार कर पुष्पों व लड्डुओं से सहस्रार्जन कर आरती उतारी गई। शोभायात्रा चार सम्प्रदाय आश्रम से बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। नगर में शोभायात्रा में विराजमान हनुमानजी की कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी, भोग लगाकर जनकल्याण की कामना की। पुष्प वर्षा कर कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के साथ सिद्ध गणेश, शिव पार्वती, मां दुर्गा, संजीवनी बूटी लेकर आकाश मार्ग से जाते हनुमानजी, महारास करते भगवान श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण, रासबिहारी आदि आकर्षक झांकियां निकाली गई।

ये रहे मौजूद

शोभायात्रा में आचार्य अतुलकृष्ण गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, बिंदू, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, चेयरमैन मुकेश गौतम, बिहारीलाल वशिष्ठ, जगदीश नीलम, वनविहारी पाठक, कालीचरन अग्रवाल, सीताराम दास, बालो पंडित, आचार्य रमेश चंद विधि शास्त्री, गोपाल कृष्ण शास्त्री, स्वामी नारायणाचार्य, महंत बृजबिहारीदास बागीश, महंत फूलडोल बिहारीदास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी