ब्रजवासी के हाथ रेल की कमान

By Edited By: Publish:Thu, 21 Nov 2013 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2013 07:47 PM (IST)
ब्रजवासी के हाथ रेल की कमान

जागरण संवाददाता, मथुरा: ब्रजवासी के हाथ में रेल की कमान आ गई है। जिले में लाल पीके श्रीवास्तव को दक्षिण-मध्य रेलवे का महाप्रबंधक बनाया गया है। इससे पूर्व वे सेंट्रल रेलवे में चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कार्यभार देख रहे थे।

1989 के दौर में केआर इंटर कॉलेज के प्राचार्य रहे जीएस श्रीवास्तव के पुत्र श्री श्रीवास्तव अब रेल की कमान संभालेंगे। उन्हें दक्षिण-मध्य रेलवे का महाप्रबंधक बनाया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक श्री श्रीवास्तव ने बुधवार को महाप्रबंधक का चार्ज ग्रहण कर लिया। वह मथुरा शहर में स्थित जगन्नाथपुरी के निवासी हैं। उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत 1979 में कोटा से की थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी