पोलियो दवा से छूट न जाए कोई बच्चा

By Edited By: Publish:Fri, 13 Sep 2013 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2013 08:47 PM (IST)
पोलियो दवा से छूट न जाए कोई बच्चा

मथुरा: पल्स पोलियो अभियान के तहत शुक्रवार सुबह विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। राजकीय इंटर कालेज से रैली का शुभारंभ एसीएमओ डा. ब्रजेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर किया। विद्यार्थी रैली के दौरान तख्तियां, बैनर आदि लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।

जीआइसी से रैली बैंड-बाजों के साथ जनरल गंज, होली गेट, विकास बाजार होते हुए भगतसिंह पार्क पहुंची और यहां सभा में परिवर्तित हो गई। सीएमओ डा. बीएस यादव ने अपील की कि 15 सितंबर रविवार को पोलियो बूथ पर अपने बच्चों को ले जाकर दवा जरूर पिलाएं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डा. मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि कोई बच्चा पोलिया ड्रॉप से वंचित न रह जाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी