अयोध्या से लौटे स्वामी हरिहरानंद का हुआ स्वागत

मैनपुरी जासं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज गुरुवार शाम मैनपुरी लौट आए। हिदुवादी संगठनों ने उनका लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के करहल कट पर स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:06 AM (IST)
अयोध्या से लौटे स्वामी हरिहरानंद का हुआ स्वागत
अयोध्या से लौटे स्वामी हरिहरानंद का हुआ स्वागत

जासं, मैनपुरी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज गुरुवार शाम मैनपुरी लौट आए। हिदुवादी संगठनों ने उनका लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के करहल कट पर स्वागत किया।

एकरसानंद आश्रम के स्वामी हरिहरानंद महाराज के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। स्वामी हरिहरानंद बीते मंगलवार को जिले के पौराणिक पवित्र स्थलों की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। गुरुवार को लौटे स्वामी हरिहरानंद ने बताया कि उन्होंने मिट्टी ट्रस्ट को भेंट कर दी। अब उसका देश के अन्य स्थलों से लाई गई मिट्टी के साथ मंदिर निर्माण में उपयोग होगा। स्वामी हरिहरानंद का स्वागत करने वालों में आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख दुर्गेशजी, धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक सुभाष मिश्रा, हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र गौर, मुनेन्द्र मिश्रा, अनुपम शाक्य, अमन गुप्ता, अमित यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी