कोरोना संक्रमित मतदाता को भी मिलेगा मतदान का मौका

निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइड लाइन हर बूथ पर उपलब्ध रहेगी पीपीई किट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमित मतदाता को भी मिलेगा मतदान का मौका
कोरोना संक्रमित मतदाता को भी मिलेगा मतदान का मौका

जासं, मैनपुरी: विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भी अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। संक्रमितों की सहूलियत के लिए हर बूथ पर एक पीपीई किट मौजूद रहेगी। आम मतदाता को ईवीएम का बटन दबाने के लिए बूथ पर ही ग्लब्स दिए जाएंगे। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर भी मौजूद रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार हर बूथ पर एक पीपीई किट की व्यवस्था की जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी चाहें तो इस किट को पहनकर मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा हर बूथ पर थर्मल स्कैनर, मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। बूथ पर आने वाले मतदाता का वहां मौजूद कर्मचारी तापमान चेक करेगा। उसके बाद सैनिटाइजर से उसके हाथ धुलवाए जाएंगे। यदि वह मास्क नहीं लगाया है तो उसे मास्क दिया जाएगा। इसके बाद ईवीएम का बटन दबाने के लिए ग्लब्स दिए जाएंगे। इन्हें पहनकर ही वह ईवीएम में अपने पसंदीदा प्रत्याशी के सामने का बटन दबा सकेगा। तापमान ज्यादा होने पर करना पड़ेगा इंतजार

किसी भी बूथ पर वोट डालने आए मतदाता का थर्मल स्क्रीनिंग की जांच में तापमान मानक से अधिक मिलने पर उसे लाइन से अलग कर दिया जाएगा। ऐसे मतदाताओं की अलग लाइन बनाई जाएगी। इन्हें मतदान के अंत में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। पोस्टल बैलेट का भी कर सकेंगे प्रयोग

चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी है, लेकिन यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी इस व्यवस्था का उपयोग करना चाहता है तो उसे पूर्व सूचना देनी होगी। उसे भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने दिया जाएगा। मत्था के लिए

1,269 जिले में कुल मतदान केंद्र 1756 कुल मतदेय स्थल हैं जिले में।

chat bot
आपका साथी