सामाजिक विज्ञान में मैदान छोड़ गए 4065 परीक्षार्थी

मैनपुरी जासं। जनपद के परीक्षा केन्द्रों सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय एस. बी. आर. एल. पब्लिक स्कूल डा. किरन सौजिया सीनियर सैकेण्डरी एजूकेशनल एकेडमी मैनपुरी सेन्ट मैरीज स्कूल मैनपुरी तथा पैराडाइज पब्लिक स्कूल मैनपुरी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की बोर्ड परीक्षा शान्तिपूर्वक सपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:02 AM (IST)
सामाजिक विज्ञान में मैदान छोड़ गए 4065 परीक्षार्थी
सामाजिक विज्ञान में मैदान छोड़ गए 4065 परीक्षार्थी

जासं, मैनपुरी: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्ती के चलते गुरुवार को भी हाईस्कूल के 4065 परीक्षार्थी मैदान छोड़ गए। सामाजिक विज्ञान की इस परीक्षा में तीस हजार आठ परीक्षार्थियों ने सहभागिता की, जबकि इसी पाली में हुई इंटर परीक्षा से भी 31 परीक्षार्थियों ने मुंह मोड़ लिया।

गुरुवार सुबह हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इसके लिए 34073 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा शुरू हुई तो केवल 30008 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए। वहीं, सुबह की पाली में एक दर्जन विषयों की इंटर परीक्षा से भी 31 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस दौरान नकल रोकने के लिए सचल दल भी दौड़ते रहे। वहीं शाम की भी पाली में दर्जनों परीक्षार्थी गैरहाजिर हो गए।

कक्ष निरीक्षकों की दिखी कमी

गुरुवार को आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कक्ष निरीक्षकों की कमी सामने आई। इसकी जानकारी डीआइओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के अलावा बीईओ तक पहुंचती रही। विभाग से लिखित में जानकारी मांगने पर किसी ने सहयोग नहीं किया।

सीबीएसई अंग्रेजी में 57 परीक्षार्थी गैरहाजिर:

जासं, मैनपुरी : सीबीएसई की परीक्षाएं छोड़ने का क्रम अनवरत बना हुआ है। गुरुवार को आयोजित इंटर परीक्षा से 57 परीक्षार्थी मुंह मोड़ गए। वहीं, सभी केंद्रों पर परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच हुई।

मैनपुरी के सीबीएसई सिटी कोऑर्डीनेटर डा. राम मोहन ने बताया कि गुरुवार को बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी की बोर्ड परीक्षा हुई। जिले में कक्षा बारहवीं के अंग्रेजी विषय के 2019 परीक्षार्थियों में से 57 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र सुदिती ग्लोबल एकेडमी में परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गयीं। यहां पंजीकृत 503 परीक्षार्थियों में से 32 अनुपस्थित रहे। वहीं, एसबीआरएल एकेडमी पंजीकृत 454 परीक्षार्थियों में से सात अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सेंट मैरीज स्कूल पंजीकृत 269 परीक्षार्थियों में से एक अनुपस्थित रहा। वहीं, पैराडाइज पब्लिक स्कूल पंजीकृत 526 परीक्षार्थियों में से सात और भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में पंजीकृत 140 परीक्षार्थियों में से चार परीक्षार्थी रहे। उधर, डॉ. किरन सौजिया एजूकेशनल एकेडमी में पंजीकृत 127 परीक्षार्थियों में से छह गैरहाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी