दो बच्चों पर ही मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लाभ

मैनपुरी जासं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ केवल दो ही बच्चों पर मिलेगा। पहले एक बच्चा है और दोबारा में दो जुड़वा हो जाते हैं तो भी इस योजना के लिए आवेदक लाभ के पात्र हो सकते हैं इससे अधिक बच्चों पर योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। कुछ ऐसी ही जानकारी बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित जागरण प्रश्न प्रहर कार्यक्रम के माध्यम के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार ने दी। पेश है सवाल और जवाब के कुछ अंश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 10:47 PM (IST)
दो बच्चों पर ही मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लाभ
दो बच्चों पर ही मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लाभ

जासं, मैनपुरी: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ केवल दो ही बच्चों पर मिलेगा। पहले एक बच्चा है और दोबारा में दो जुड़वा बेटी हो जाती हैं तो भी इस योजना के लिए लाभ के पात्र हो सकते हैं, इससे अधिक बच्चों पर योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। कुछ ऐसी ही जानकारी बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार ने दी। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।

कन्या सुमंगला योजना और बालिका समृद्धि योजना में क्या अंतर है। प्रशांत दीक्षित, कुसमरा।

-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित है, जबकि बालिका समृद्धि योजना डाकघर द्वारा संचालित है। सुमंगला योजना को ऑनलाइन आवेदन होता है, बालिका स्कूल में पढ़ रही है तो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इसकी जांच कर बीडीओ को सौंपेंगे, जो जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन पूर्ण कर देंगे।

कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन की जांच भी हो गई, लेकिन पैसा नहीं आया है। अभिषेक, कटरा मैनपुरी।

-आपका आवेदन जांच के बाद मिल गया है, पैसा मुख्यालय से आपके खाते में आएगा। पीएफएमएस के जरिये राशि आएगी।

कन्या सुमंगला योजना को लेकर करहल में कुछ नहीं हो रहा है। डालमियां, करहल।

-सीडीपीओ कार्यालय और ब्लॉक कार्यालय की मार्फत योजना की जानकारी सभी को दी जा रही है। आप भी जानकारी कर सकते हैं।

पोषाहार सही से वितरण नहीं होता, आंगनवाड़ी केंद्र की हालत खराब है। सत्यम तिवारी नुनहारी, विकास जबापुर

-जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।

कन्या सुमंगला योजना का लाभ कितने बच्चों पर मिलता है। राजेंद्र शाक्य, घिरोर।

-योजना का लाभ केवल दो ही बच्चों पर मिलता है, यदि पहले एक बच्चा है और बाद में दो जुड़वा हो जाते हैं तो भी इसका लाभ दिया जाएगा।

बेटी अभी एलकेजी में पढ़ रही है, सुमंगला योजना का लाभ कब मिलेगा। -दीप सिंह चौहान, त्रिलोकपुर।

-बेटी जब पहली कक्षा में प्रवेश लेगी तो पात्र हो जाएगी। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सीडीपीओ कार्यालय में भी दे सकते हैं।

मेरी दो बेटी हैं, कन्या सुमंगला योजना का लाभ कैसे मिलेगा।- योगेश पाल बीनामऊ।

-योजना का लाभ छह श्रेणियों में मिलता है, आप दोनों बेटियों के आवेदन कराएं।

जागरण के पांच सवाल

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब तक क्या प्रगति है।

-योजना में अब तक 7976 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं, इनमें से 3994 को भुगतान भी किया जा चुका है।

अब तक कितने गांव कुपोषण से बाहर कर लिए गए।

-अब तक 136 में से 129 गांव कुपोषण से बाहर हो चुके हैं, 1314 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

राष्ट्रीय पुनर्वास केंद्र में बच्चों को कितना लाभ दे चुके हैं।

-अभी नौ बच्चे राष्ट्रीय पुनर्वास केंद्र में भर्ती हैं, वैसे इस वित्तीय वर्ष में 837 बच्चों को दिया जा चुका है।

आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थिति कम है, योजना कैसे सफल होगी।

-सर्दी की वजह से उपस्थिति कम रही थी, अब उपस्थिति सुधरने लगी है।

chat bot
आपका साथी