यातायात अभियान - अंधे हुए सिग्नल, कौन दिखाए राह

मैनपुरी जासं। बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए शहर के प्रमुख चार चौराहों जेल चौराहा कुरावली तिराहा भांवत चौराहा और करहल चौराहा पर सिग्नल लगवाए गए थे लेकिन यह व्यवस्था चंद दिनों में ही ढेर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:08 AM (IST)
यातायात अभियान - अंधे हुए सिग्नल, कौन दिखाए राह
यातायात अभियान - अंधे हुए सिग्नल, कौन दिखाए राह

कुरावली तिराहा

वर्ष 2017 में ट्रैफिक संचालन करने के लिए सिग्नल स्थापित कराए गए थे। लगभग नौ माह से पूरा सिस्टम खराब पड़ा हुआ है। सर्दियों में वाहन के टकराने से ध्वस्त हुई लाइटों की आज तक मरम्मत तक नहीं कराई गई है।

भांवत चौराहा

2015 में भांवत चौराहे पर लगवाया गया ट्रैफिक सिग्नल करीब तीन माह पहले खराब हुआ था, जो अब तक सही नहीं हो सका है। बेहद व्यस्त चौराहे पर सिस्टम खराब होने से यातायात प्रभावित हो रहा है।

जासं, मैनपुरी: सुरक्षित ट्रैफिक संचालन के लिए शहर के प्रमुख जेल, कुरावली, भांवत और करहल चौराहे पर सिग्नल लगवाए गए थे, लेकिन ये व्यवस्था चंद दिनों में ही ढेर हो गई। तीन चौराहों पर तो सिग्नल पूरी तरह खराब पड़े हैं। जेल चौराहे पर लाइटें तो जल रही हैं, लेकिन उसका टाइमर खराब पड़ा है। ऐसे में वाहनों चालकों के लिए ये सिग्नल बेमानी साबित हो रहे हैं। व्यवस्था दुरुस्त करने की न तो परिवहन विभाग को कोई फिक्र है और न ही पालिका प्रशासन को। ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से यातायात व्यवस्थित करने में दिक्कतें हो रही हैं।

यहां लग रहा जाम

शहर के ईशन नदी तिराहा, भांवत चौराहा और करहल चौराहा पर सिग्नल सिस्टम की खामी का असर व्यवस्था पर पड़ रहा है। मनमाने ढंग से वाहनों की आवाजाही के कारण रोजाना जाम के हालात बनते हैं। कई बार तो गलत रास्तों से वाहनों का प्रवेश कराने के कारण दुपहिया वाहन फंस जाते हैं।

जो भी सिग्नल तकनीकी खामी की वजह से काम नहीं कर रहे हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। प्रयास होगा कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए होमगार्डों और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाए।

अभय नारायन राय, सीओ सिटी

निजी कंपनियों द्वारा सिग्नल लगाए गए हैं। इनमें से फीरोजाबाद की कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है। कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। । यदि सिग्नल दुरुस्त नहीं होते हैं तो दूसरी कंपनी को काम सौंप इस कंपनी का पेमेंट रोक दिया जाएगा।

मनोरम देवी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद मैनपुरी।

chat bot
आपका साथी