बुद्धि में निहित है भविष्य देखने की शक्ति

मैनपुरी: नगर के पावन धाम भीमसेन मंदिर पर चल रहे श्री महाशिव रात्रि महोत्सव पर आयोजित श्रीमद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 11:17 PM (IST)
बुद्धि में निहित है भविष्य देखने की शक्ति
बुद्धि में निहित है भविष्य देखने की शक्ति

मैनपुरी: नगर के पावन धाम भीमसेन मंदिर पर चल रहे श्री महाशिव रात्रि महोत्सव पर आयोजित श्रीमदभागवत कथा में तीसरे दिन साध्वी प्राची देवी ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि हमारे चित्त और व्यवहार में जितनी चंचलता होगी, उतनी ही अज्ञानता बढ़ेगी। जितना हम आत्मचर्चा और त्याग करेंगे, उतना ही हमारा कल्याण होगा। उन्होंने सभी से अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को पूज्यनीय माना जाता है। पुराणों के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में कोई रोग नहीं फैलता है। बुद्धि योग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बुद्धि में न केवल भूत की संस्कृति को रखने की ताकत है। बल्कि भविष्य को देखने की भी शक्ति इसमें विद्यमान है। बस जरूरत है, तो हमें इस शक्ति को जागृत करने की जो हमारी अज्ञानतावश शिथिल हो गई है। कथा के समापन पर परीक्षित उदयवीर ¨सह राठौर व साधना राठौर ने आरती उतारी। इस दौरान महेश चंद्र अग्निहोत्री, वीर¨सह भदौरिया, डॉ. राकेश गुप्ता, हरिश्चंद्र सर्राफ, दिनेश चंद्र दीक्षित, प्रशांत मिश्रा, रज्जन यादव, सुरेश चंद्र बंसल, पं. शील नामाचार्य, डॉ. कौशलेंद्र दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी