डिस्कनेक्शन को दौड़ी टीमें, बकाएदारों में खलबली

शासन के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ जिले भर में बडे़ स्तर पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 05:58 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:58 AM (IST)
डिस्कनेक्शन को दौड़ी टीमें, बकाएदारों में खलबली
डिस्कनेक्शन को दौड़ी टीमें, बकाएदारों में खलबली

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : शासन के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ जिले भर में बडे़ स्तर पर कार्रवाई कराई गई। अधिकारियों की अगुवाई में डिस्कनेक्शन अभियान में पूरे जिले में तीन सैकड़ा से ज्यादा बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।

जिले में बिजली जलाने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि लाखों रुपये की बकाएदारी है। शासन द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद विभागीय टीमें हरकत में आ गई हैं। शनिवार को अधिकारियों की अगुवाई में विभाग के साथ विजिलेंस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की।

शहर में अधीक्षण अभियंता रवि अग्रवाल, अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल ने स्वयं टीमों के साथ क्षेत्र में पहुंचकर बकाएदारों की जानकारी जुटाई। मौके पर बकाएदारों से बात करने के बाद भुगतान न करने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए। पूरे जिले में शनिवार को तीन सैकड़ा से ज्यादा कनेक्शन काटे गए।

विजिलेंस के साथ शहर की कमान अवर अभियंता अजीत सिंह ने संभाली। 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा की बकाएदारी पर कार्रवाई कराई गई। अधिशासी अभियंता ग्रामीण जीसीएल भटनागर और आशीष गुप्ता का कहना है कि देहातों में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो डिस्कनेक्शन के बावजूद चोरी से तार डालकर बिजली जलाने का प्रयास करते हैं। यदि मौके पर ऐसे उपभोक्ता पकडे़ जाते हैं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सितंबर में 12290 बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई कराई गई थी। इसमें डिवीजन-1 में 1661, डिवीजन-2 भोगांव, किशनी और बेवर में 5430 और डिवीजन-3 करहल, घिरोर और कुरावली में 5199 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं।

chat bot
आपका साथी