अचेत मिला किसान, अस्पताल में मौत

कोतवाली के गांव नगला भंत निवासी किसान उमेश चंद्र मंगलवार रात खेत की ¨सचाई करने गए थे। सुबह परिजन पहुंचे तो अचेत हालत में पड़े मिले। अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 11:12 PM (IST)
अचेत मिला किसान, अस्पताल में मौत
अचेत मिला किसान, अस्पताल में मौत

जासं, मैनपुरी : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भंत में किसान उमेश चंद्र मंगलवार रात खेत की ¨सचाई करने गए थे। सुबह परिजन पहुंचे तो अचेत पड़े मिले। अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट आदि का निशान नहीं था। इसके चलते हमले की संभावना से इन्कार किया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि ¨सचाई करते समय ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाएं होंगे, जिससे वे अचेत हो गए। परिजन कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर कोई आपत्तिजनक जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर कोतवाली जसवीर ¨सह सिरोही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी