ट्रैक्टर के नंबर पर बाइक दौड़ा रहा सिपाही

चोरी की बताई जा रही है पैशन प्रो बाइक दस्तावेजों में ट्रैक्टर के नाम पर दर्ज है नंबर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:04 AM (IST)
ट्रैक्टर के नंबर पर बाइक दौड़ा रहा सिपाही
ट्रैक्टर के नंबर पर बाइक दौड़ा रहा सिपाही

जासं, मैनपुरी : शहर की सड़कों पर वर्दीधारी सिपाही द्वारा दौड़ाई जा रही पैशन-प्रो बाइक खासी चर्चा में है। 1997 में खरीदे गए एक ट्रैक्टर के लिए जारी की गई नंबर प्लेट को बाइक पर लगाकर उसे पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़ाया जा रहा है। परिवहन विभाग इसे चोरी की बाइक बता अब सिपाही की तलाश में जुट गया है। एआरटीओ द्वारा कार्रवाई कराए जाने की बात कही जा रही है।

शहर की सड़कों पर एक वर्दीधारी सिपाही द्वारा यूपी 84 ए 1565 नंबर की पैशन प्रो बाइक को बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। लोगों द्वारा इस बाइक पर संदेह जताया जा रहा है। जागरण टीम ने जब परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचकर उक्त नंबर की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। एआरटीओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह नंबर मैसी-1035 मॉडल के ट्रैक्टर के लिए जारी किया गया था। 14 फरवरी 1997 को इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था और 14 फरवरी 2012 तक इसकी फिटनेस वैधता थी।

ट्रैक्टर नौरतन सिंह निवासी नगला शीशम मैनपुरी के नाम से खरीदा गया था। ट्रैक्टर कहां है, विभाग को इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन ट्रैक्टर की नंबर प्लेट बाइक पर कहां से आई, इसकी खोजबीन शुरू कराई गई है।

chat bot
आपका साथी