तीन दिन में लखनऊ से जारी होगा स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस

मैनपुरी जासं। ड्राइविग लाइसेंस जारी करने में परिवहन विभाग ने बदलाव किया है। नई योजना में अब स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस सीधे लखनऊ से जारी होंगे। आवेदक के पते पर डाक विभाग की मदद से भेजे जाएंगे। लाइसेंस की डिलीवरी होने पर आवेदक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आएगा। किसी कारणवश चार दिन में लाइसेंस न मिलने पर आवेदक कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज कर सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 10:19 PM (IST)
तीन दिन में लखनऊ से जारी होगा स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस
तीन दिन में लखनऊ से जारी होगा स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस

जासं, मैनपुरी: ड्राइविग लाइसेंस जारी करने में परिवहन विभाग ने बदलाव किया है। नई योजना में अब स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस सीधे लखनऊ से जारी होंगे। आवेदक के पते पर डाक विभाग की मदद से भेजे जाएंगे। लाइसेंस की डिलीवरी होने पर आवेदक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आएगा। किसी कारणवश चार दिन में लाइसेंस न मिलने पर आवेदक कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज कर सकता है।

परिवहन विभाग में अब तक ड्राइविग लाइसेंस के लिए ऑन लाइन आवेदन करने पर आवेदकों को टेस्ट देने के साथ नाम व पते वाला डाक टिकट लगा लिफाफा फाइल के साथ जमा करना होता था। जिसके बाद लाइसेंस जारी होने पर उसके घर भेज दिया जाता था। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था। अब परिवहन विभाग ने अप्रैल माह नई योजना लागू की है। इससे आरटीओ दफ्तर के कार्यरत कर्मचारियों के काम का बोझ हल्का होगा। आवेदकों को भी फायदा मिलेगा। आरटीओ दफ्तर में आवेदन करने वालों की प्रक्रिया पूरी होने पर डाटा परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजा जाएगा। जहां से डीएल ऑल इंडिया रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। फिर तीसरे दिन लाइसेंस जारी होगा। दर्ज करा सकेंगे शिकायत

लाइसेंस जारी होने के चार दिन के अंदर आवेदक के पते पर डाक विभाग के जरिए पहुंचेगा। लाइसेंस न मिलने पर या फिर घर का पता बदलने पर आवेदक कंट्रोल रूम में बने कॉल सेंटर में फोन करके लाइसेंस पंजीकरण नंबर देकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। विभाग ने आवेदकों को राहत देने के लिए नई योजना बनाई है। कई बदलाव भी किए हैं। सभी प्रक्रिया पूरी होने पर लखनऊ से स्मार्ट ड्राइविग लाइसेंस जारी होंगे। जिले में जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा।

राजेश कर्दम, एआरटीओ प्रशासन मैनपुरी

chat bot
आपका साथी