एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी बस, 27 यात्री घायल

मैनपुरी जासं। दिल्ली से नेपाल के बूटोल जिले के लिए रवाना हुई बस बुधवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में 27 यात्री घायल हो गए। इनमें से 14 को इलाज के लिए सैफई ले जाया गया है। मामूली चोटिल यात्री गंतव्य को रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:05 AM (IST)
एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी बस, 27 यात्री घायल
एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी बस, 27 यात्री घायल

संसू, करहल: दिल्ली से नेपाल के नवलपरासी जिले के बूटवल के लिए रवाना हुई बस बुधवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में 27 यात्री घायल हो गए। इनमें से 14 को इलाज के लिए सैफई ले जाया गया है। मामूली चोटिल यात्री गंतव्य को अन्य वाहनों से रवाना हो गए।

बुधवार शाम सात बजे एक प्राइवेट बस दिल्ली से 42 यात्रियों को लेकर नेपाल के बूटवल के लिए रवाना हुई। मथुरा पहुंच कर सभी ने एक ढाबा पर खाना खाया। कुछ देर रुकने के बाद बस फिर रवाना हुई। रात करीब 12:30 करहल क्षेत्र में नगला अंती के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस चालक को झपकी आ गई। इससे बस पीछे से ट्रक में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। हादसे में 27 यात्री घायल हो गए। घटना से बस में चीत्कार मच गया। सूचना पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह और अन्य अधिकारी पुलिस के साथ पहुंच गए।

घायल बस चालक रिकू निवासी देवासी बुलंदशहर, परिचालक संतोष निवासी दिल्ली, यात्री कल्पना पोखरेल, रीमा निवासीगण रूपनदेही नेपाल, प्रतीक्षा काठमांडू नेपाल, किरन कुमार राणा, कृष्ण बहादुर राणा निवासीगण नबलपरासी नेपाल, एंजिल एलीना, रंभा निवासीगण पालगांव नेपाल, बाबूराम भूषण निवासी गोर्सिया कपासी कपिलवस्तु नेपाल, जनक बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल को इलाज के लिए सैफई पहुंचाया गया। अन्य घायल यात्री दादीराम पाठक, वंदना पाठक, सुदीप, राजन गौतम, पारसराम, सुजान कुमार, प्रसाद राणा, एम बहादुर, दीपक को प्राथमिक उपचार दिया गया।

घटना आधी रात के समय हुई थी। कुछ यात्री घटना के बाद अन्य वाहनों से निकल गए। लेकिन जिन्हें नेपाल तक जाना था, उनके लिए किसी वाहन का इंतजाम नहीं था। इन यात्रियों को अधिकारियों ने करहल गेस्ट हाउस में ठहराया। गुरुवार सुबह सभी यात्री गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी