पेंशन बहाली के लिए लेखपालों ने निकाली बाइक रैली

मैनपुरी जासं। मंगलवार को उप्र लेखपाल संघ के आंदोलन के तृतीय चरण में जिले की सभी तहसीलों में लेखपालों द्वारा बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी की गई। लेखपालों द्वारा बाइक रैली में हेलमेट लगाकर सभी को हेलमेट पहन कर चलने का संदेश दिया गया। लेखपालों की मांग थी कि वे अब सरकारी कार्य के लिए अपनी बाइक और कार का उपयोग नहीं करेंगे। साइकिल और पब्लिक वाहन का उपयोग करेंगे। अधिकारी वाट्सएप ग्रुप से भी सभी लेखपालों द्वारा बहिष्कार किया गया। कोई भी आदेश निर्देश वाट्सएप के द्वारा लिए और दिए नहीं जाएंगे। राजस्व निरीक्षक के चयरमैन के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:06 AM (IST)
पेंशन बहाली के लिए लेखपालों ने निकाली बाइक रैली
पेंशन बहाली के लिए लेखपालों ने निकाली बाइक रैली

जासं, मैनपुरी : मंगलवार को उप्र लेखपाल संघ के आंदोलन के तृतीय चरण में जिले की सभी तहसीलों में लेखपालों द्वारा बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी की गई। लेखपालों ने बाइक रैली में हेलमेट लगाकर सभी को हेलमेट पहन कर चलने का संदेश दिया।

लेखपालों की मांग थी कि वे अब सरकारी कार्य के लिए अपनी बाइक और कार का उपयोग नहीं करेंगे। साइकिल और पब्लिक वाहन का उपयोग करेंगे। अधिकारी वाट्सएप ग्रुप से भी सभी लेखपालों द्वारा बहिष्कार किया गया। कोई भी आदेश निर्देश वाट्सएप के द्वारा लिए और दिए नहीं जाएंगे। राजस्व निरीक्षक के चेयरमैन के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे।

किशनी: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सचिव प्रशांत यादव के नेतृत्व में तहसील के सभी लेखपालों ने मंगलवार को तहसील दिवस के समापन के बाद एकजुट होकर तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए अपनी मांग रखी कि लेखपालों द्वारा सरकारी काय एवं क्षेत्र के कार्य करने के लिए अपने वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है इसके एवज में सरकार द्वारा पूर्व में चले आ रहे साइकिल भत्ते को ही दिया जा रहा है जो की गलत है। लेखपालों ने सदर बाजार ब्लॉक होते हुए तहसील तक बाइक रैली भी निकाली इस मौके पर लेखपाल दीपू यादव अरविद कुमार रवि कांत राजेश कुमार बलदेव सिंह रोहित कुमार पवन कुमार आदि लेखपाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी