ठंड से वृद्धा की मौत, बाइक सवार युवक अचेत

बेवर संसू। भीख मांगकर गुजारा करने वाली वृद्धा की खुले बरामदे में सोते समय ठंड लगने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक ठंड लगने से अचेत हो गया। इलाज के बाद उसे होश आ सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 10:39 PM (IST)
ठंड से वृद्धा की मौत, बाइक सवार युवक अचेत
ठंड से वृद्धा की मौत, बाइक सवार युवक अचेत

भीख मांगकर गुजारा करती थी बुजुर्ग महिला, खुले बरामदे में सोते समय हुई मौत

संसू, बेवर: भीख मांगकर गुजारा करने वाली वृद्धा की खुले बरामदे में सोते समय ठंड लगने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक ठंड लगने से अचेत हो गया। इलाज के बाद उसे होश आ सका।

फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्थित गांव बिघामऊ रेशमा देवी (75) पत्नी लालाराम पिछले कई महीनों से कस्बा बेवर में सड़क किनारे रह रही थी। सर्दियां शुरू होने के बाद वे कस्बे में पुराने डाकखाने के पास एक खुले बरामदे में चारपाई डालकर सो जाया करती थी। आसपास के लोग उन्हें खाना दे देते थे। मंगलवार सुबह देर तक नहीं जागी तो लोगों ने पास जाकर देखा बिस्तर पर उनका शव पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोग ठंड लगने मौत होने की बात कह रहे थे। वहीं कुछ लोग घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर बेवर जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

दूसरी घटना में थाना बेवर के गांव दौदापुर निवासी लज्जाराम मंगलवार को बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जीटी रोड पर गग्गरपुर नहर के पास ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने बाइक रोक ली, तभी गिरकर अचेत हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर इलाज के बाद उन्हें हो आ गया। उन्होंने बताया कि व तेज सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई थी।

पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार का इंतजाम

मृतका रेशमा देवी की पुत्री नन्हीं देवी निवासी अमरपुर मौके पर पहुंच गई। नन्हीं देवी ने अपनी गरीबी का वास्ता देकर शव का अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई। इस पर इंस्पेक्टर बेवर ने अंतिम संस्कार का इंतजाम कराया। काली नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार किए जाने की बात कहीं गई है।

सर्दी में बीमारी से चार की मौत

थाना बेवर के गांव रसूलाबाद निवासी अनिल तिवारी (63) बीमार चल रहे थे। सोमवार को तेज सर्दी लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। थाना एलाऊ के गांव राजलपुर निवासी कृष्णा देवी (75) और हरबक्स सिंह (80) कुछ दिनों से बीमार थे। सोमवार रात ठंड बर्दाश्त नहीं कर सके। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं किशनी कस्बे में सदर बाजार निवासी मनोज बाथम का एक माह का पुत्र मंगलवार की सुबह अचानक बीमार पड़ गया परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे सर्दी से निमोनिया होना बताया गया। परिजन जब तक कुछ समझते तब तक अबोध की मौत हो गयी घर मे कोहराम मच गया

chat bot
आपका साथी