काम पर नहीं लौटे संविदा लाइनमैन, विभाग सख्त

तहसील स्तर पर तबादला किए जाने के निर्देश के बाद लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रहे संविदा लाइनमैन बगावत पर उतर आए है। शनिवार को लाइनमैन काम पर नहीं आए। ज्यादातर ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। लाइनमैनों का आरोप है कि अधिकारी उनके साथ जान-बूझकर ऐसा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 11:28 PM (IST)
काम पर नहीं लौटे संविदा लाइनमैन, विभाग सख्त
काम पर नहीं लौटे संविदा लाइनमैन, विभाग सख्त

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : तहसील स्तर पर तबादला किए जाने के निर्देश के बाद लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रहे संविदा लाइनमैन बगावत पर उतर आए है। शनिवार को लाइनमैन काम पर नहीं आए। ज्यादातर ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। लाइनमैनों का आरोप है कि अधिकारी उनके साथ जान-बूझकर ऐसा कर रहे हैं। पहले ही उन्हें पांच महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है। जब मानदेय की मांग की तो यह कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को दिन भर रूक-रूककर फाल्ट होते रहे। लाइनमैनों के अभाव में विभागीय अधिकारियों को प्राइवेट लाइनमैनों की मदद लेनी पडी। अधिशासी अभियंता एससी शर्मा का कहना है कि प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जो निर्देश मिला है, उसी के अनुसार संविदा कर्मियों का तहसील क्षेत्र में ही कार्यक्षेत्र बदला जा रहा है। उनकी नाराजगी बेवजह ही है। शहर के अलावा किशनी, कुरावली, ज्योंती, कुसमरा, दन्नाहार और भोगांव में भी संविदा लाइनमैनों ने प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी