मैनपुरी के व्यवसायी से नकदी और कपड़ा लूटा

जागरण संवाददाता, एटा : आगरा से गुरुवार सुबह रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे मैनपुरी के व्यवसायी से जह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:21 PM (IST)
मैनपुरी के व्यवसायी से नकदी और कपड़ा लूटा
मैनपुरी के व्यवसायी से नकदी और कपड़ा लूटा

जागरण संवाददाता, एटा : आगरा से गुरुवार सुबह रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे मैनपुरी के व्यवसायी से जहरखुरानों ने नकदी और कपड़ा लूट लिया। संबंधित बस के परिचालक द्वारा उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।

मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र के गंगा-जमुनी निवासी राजू उर्फ दौलतराम महाराष्ट्र में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है। वह बुधवार रात ट्रेन से आगरा आया। सुबह घर आने के लिए आगरा फोर्ट डिपो की बस में सवार हो गया। रास्ते में सीट पर बैठे दो युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया। मौका लगते ही जहरखुरान उसकी जेब में रखे 11 हजार रुपये तथा पास में मौजूद हजारों रुपये का कपड़ा कब्जे में कर चंपत हो गए। सुबह 8:30 बजे बस स्टैंड पर गाड़ी रुकने के दौरान परिचालक अशोक कुमार ने यात्री को सीट पर अचेत पड़ा देखा तो मामला समझते देर नहीं लगी। परिचालक द्वारा जहरखुरानी के शिकार हुए राजू को जिला अस्पताल के आपात कक्ष में भर्ती करा दिया। राजू के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। दोपहर बाद घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी