20 साल से नहीं हुई सड़क की मरम्मत, आवागमन बाधित

बदहाल है रम्पुरा मार्ग आए दिन होते हादसे ग्रामीणों ने डीएम से मार्ग की मरम्मत की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 10:16 AM (IST)
20 साल से नहीं हुई सड़क की मरम्मत, आवागमन बाधित
20 साल से नहीं हुई सड़क की मरम्मत, आवागमन बाधित

संसू, अजीतगंज: ग्रामीण अंचल में सड़कों की बदहाली दूर नहीं हो रही है। सड़कों की करीब 20 साल से मरम्मत तक नहीं कराई गई है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि कई बार अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन अनसुना कर दिया गया।

विकास खंड जागीर क्षेत्र के सलेमपुर पढ़ीना से जटपुरा जाने वाला रम्पुरा मार्ग का निर्माण करीब 20 साल पहले मंडी समिति द्वारा कराया गया था। इसके बाद किसी ने भी इस सड़क की सुध नहीं ली। वक्त गुजरने के साथ मार्ग क्षतिग्रस्त होता गया। वर्तमान में सड़क पर गड्ढों की भरमार है। ज्यादातर गड्ढे काफी गहरे और बड़े हो चुके हैं। सड़क के किनारे बने गांवों से निकलने वाला पानी भी इसी पर भरा रहता है। इससे रास्ता और ज्यादा बदहाल हो गया है। सड़क की डामर व गिट्टी लगभग गायब हो चुकी है। क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के आवागमन के लिए यह प्रमुख रास्ता है। सड़क से दिनभर वाहन गुजरते हैं। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामले में कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, परंतु किसी ने समस्या का समाधान नहीं कराया। अब ग्रामीणों ने डीएम से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। मांग करने वालों में लटूरी सिंह, बलदाऊ यादव, नीलेश चौहान, विनोद यादव, गोकुल प्रसाद, रामसरन लाल, सिपाहीलाल, विनीत प्रजापति, डा. शिवचरन सक्सेना, पप्पू पाण्डेय, हर्ष कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी