रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

घिरोर संसू। गांव नगला मंगली निवासी मायाराम यादव गुरुवार सुबह अपने खेत की रोटावेटर से जुताई करा रहे थे। किसी तरह वह उसकी चपेट में आ गए और कुछ देर में ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 04:44 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 04:44 AM (IST)
रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत
रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

घिरोर: गांव नगला मंगली निवासी मायाराम यादव गुरुवार सुबह अपने खेत की रोटावेटर से जोताई करा रहे थे। किसी प्रकार वह उसकी चपेट में आ गए और मौत हो गई। संसू एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरा डीजल से भरा टैंकर

संसू करहल: बुधवार को एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ जा रहा टैंकर गांव कंझरा के पास टायर फंटने के चलते रेलिग तोड़ता हुआ एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरा। इसमें चालक सुधीर कुमार निवासी टेड़ी बगिया आगरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ देर बाद उसे छुट्टी दे दी गई। टैंकर में डीजल भरा था। हादसे के दौरान डीजल फैलने से बच गया। कार की टक्कर से बुलट सवार युवक गंभीर

संसू, अजीतगंज: कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव मझिगवां (बादलपुर) निवासी अमित कुमार गुरुवार शाम बुलेट बाइक से शहर जा रहे थे। शाम छह बजे वह थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव चौहानपुर के समीप बंबा की पुलिया के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बिना नंबर की हुंडई कार के चालक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर आगरा रैफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी