Live Mainpuri CoronaVirus News Update: हरियाणा से आया युवक पॉजिटिव, 12 हुए कुल संक्रमित

Live Mainpuri CoronaVirus News Update जिले में अब एक्टिव संक्रमित केस तीन। कुल संक्रमितों में से आठ हुए ठीक। एक की मौत।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 12:12 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 12:12 PM (IST)
Live Mainpuri CoronaVirus News Update: हरियाणा से आया युवक पॉजिटिव, 12 हुए कुल संक्रमित
Live Mainpuri CoronaVirus News Update: हरियाणा से आया युवक पॉजिटिव, 12 हुए कुल संक्रमित

मैनपुरी, जेएनएन। रविवार रात जिले में एक और व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। गांव रकरा में चार दिन पहले हरियाणा के गुरुग्राम से आया 23 वर्षीय युवक आठ मई को जेएनवी में जांच कराने गया था। जांच के बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया। रविवार रात युवक कोरोना जांच रिपोर्ट में पाॅजिटिव निकला। रात में ही डॉक्टरों की टीम ने कोरोना पॉजिटिव युवक को आइसोलेट करा दिया। युवक के छह स्वजन जेएनवी में क्वारंटाइन किए गए हैं। अधिकारियों ने रकरा और रकरी गांव को सील करा दिया है। पूरे गांव काे सैनिटाइज कराकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। गांव से गुजर रहे आलीपुर खेड़ा-बेवर मार्ग को पूरी तरह सील कर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। गांव की गलियों में भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मामलों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से आठ मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में तीन एक्टिव केस हैं।

ठीक हो चुके हैं आगरा के आठ मरीज

आगरा जिले में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद 21 अप्रैल की रात नौ मरीजों को उपचार के लिए भोगांव सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इन मरीजों के देखभाल में जुटेे डॉक्‍टरों के पैनल ने रविवार और सोमवार को इनकी फालोअप रिपोर्ट के लिए सैंपलिंग कराई थी। सैंपल की जांच रिपोर्ट बुधवार की दोपहर बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सैफई से मिली गई। आठ मरीजों की पहली एवं दूसरी फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद इन सभी को आइसोलेशनल वार्ड से बाहर कर आगरा भेज दिया गया गया। एक मरीज का सैंपल फेल होने के बाद उनकी दोबारा सैंपलिंग सीएसी के आइसोलेशन वार्ड में कराई गई है।

chat bot
आपका साथी