गुरु और अनुयाइयों के बीच सेतु बना मैनपुरी का लाल

जिला निवासी कैलाश बौद्ध करते हैं प्रवचन का अनुवाद।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 09:52 PM (IST)
गुरु और अनुयाइयों के बीच सेतु बना मैनपुरी का लाल
गुरु और अनुयाइयों के बीच सेतु बना मैनपुरी का लाल

हिमांशू यादव, भोगांव : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन को स्थानीय उपासकों तक हिन्दी में आसानी से पहुंचाने की जिम्मेदारी मैनपुरी के कैलाश ही करते हैं। यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया से पंद्रह वर्ष से जुड़े कैलाश बौद्ध धार्मिक यात्रा पर 13 वर्ष पहले हिमाचल के धर्मशाला गए थे। वहां कैलाश की मुलाकात तिब्बती लोगों से हुई। एक वर्ष बाद कैलाश ने धर्मशाला के बौद्ध दर्शन भिक्षु विद्यालय में प्रवेश लेकर तिब्बती भाषा में बुद्धिस्ट फिलोसिफी पर रिसर्च की। तिब्बती सीखने के बाद कैलाश को ट्रस्ट ने ¨हदी अनुवाद के लिए मौका दिया। शब्दों का बेहतर चयन और मधुर आवाज के चलते कैलाश को दलाई लामा का ¨हदी अनुवादक बना दिया गया। मैनपुरी के विवेक विहार कॉलोनी निवासी कैलाश अब तक दलाई लामा के 60 कार्यक्रमों में प्रवचन का ¨हदी अनुवाद कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी