शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई: डीएम

मैनपुरी जासं। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम पीके उपाध्याय एसपी अजय शंकर राय ने तहसील कुरावली में शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को शिकायत निस्तारण में पारदर्शिता बरतने को कहा। लापरवाही करने वालों को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:06 AM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई: डीएम
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई: डीएम

जासं, मैनपुरी: मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय ने तहसील कुरावली में शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को शिकायत निस्तारण में पारदर्शिता बरतने को कहा। लापरवाही करने वालों को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण तभी माना जाएगा, जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो जाता। जिला स्तर के अधिकारी स्वयं शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लें, अधीनस्थों पर निर्भर न रहें। समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। शिकायत निस्तारण के बाद संबंधित अधिकारी स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।

एसपी अजय शंकर राय ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ नगेंद्र शर्मा ने भी विकास से संबंधित शिकायतें सुनकर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम कुरावली अनूप कुमार, सीएमओ एके पांडेय, डीडीओ प्रवीन कुमार राय, पीडी एससी मिश्रा, डीआइओएस सर्वेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने तुड़वाई शराब की भट्ठियां: डीएम और एसपी संपूर्ण समाधान दिवस के बाद पुलिस व आबकारी टीम के साथ थाना कुरावली के गांव गोकुलपुर पहुंचे। यहां काली नदी किनारे तलाशी अभियान चलाया तो शराब की भट्ठियां बनी मिली, जिन्हें तुड़वा दिया गया। मौके पर मिला लहन नष्ट कर दिया गया। गुड़ व उपकरणों को कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी