खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया..

खाटू श्याम के दरबार की अलौकिक छटा निहार कर भक्त हुए निहाल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:55 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:55 AM (IST)
खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया..
खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया..

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : खाटू नरेश का सजा दरबार और भजनों की कतार के बीच भक्तों ने बाबा श्याम का आह्वान किया। धार्मिक भजनों पर भक्त रात भर झूमते रहे।

नगर के पडुआ रोड पर साईं प्रतिष्ठान पर आयोजित खाटू श्याम की भजन संध्या का शुभारंभ सामूहिक आरती के साथ हुआ। आगरा के गायक प्रखर लोहिया ने खाटू वाले श्याम में तेरा हो गया, सांवरे जब तू मेरे साथ है, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे आदि भेंट प्रस्तुत कीं। राजा सांवरिया ने काली कमली वाला मेरा यार है, मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने आदि शानदार भेंट प्रस्तुत कीं। कलाकार गोपाल अग्रवाल ने बाबा श्याम की महिमा का बखान कर कई शानदार भजनों पर रात भर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम संयोजक योगेश यादव व सौरभ जैन ने सभी गायकों व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में दिलीप गुप्ता, आशीष तिवारी, धीरेंद्र दुबे, राजेश भदौरिया, सुधीर कश्यप, अंशुल जैन, शिवम शर्मा, सुबोध यादव, योगी ठाकुर, हंटू यादव, आशु जैन, मनोज वर्मा, सौरभ यादव, सनी यादव, गुड्डू मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी