आओ करें मतदान, मनाएं लोकतंत्र का महापर्व, निकाली जागरूकता रैली

मैनपुरी जासं। 23 अप्रैल को मैनपुरी में तीसरे चरण का मतदान होना है। मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए दैनिक जागरण और जिला प्रशासन ने शनिवार को संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का जोरदार आगाज किया। कस्बा बरनाहल से हुई शुरुआत में हर उम्र के मतदाताओं ने वर्ग-भेद से दूर रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। रैली निकाली गई जिसमें शामिल बच्चे लोगों को जागरूक कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 11:51 PM (IST)
आओ करें मतदान, मनाएं लोकतंत्र का महापर्व, निकाली जागरूकता रैली
आओ करें मतदान, मनाएं लोकतंत्र का महापर्व, निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। जिला प्रशासन की सहभागिता के साथ बरनाहल ब्लॉक में गोष्ठी के बाद जागरूकता यात्रा निकाली गई। बैंड की धुनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं सहित तीन हजार से ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए। तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हर उम्र के मतदाताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बच्चे हाथ में जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। किन्नर और दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोगों को पत्रक वितरित कर मतदाताओं से 23 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।

कस्बा बरनाहल का एके इंटर कॉलेज शनिवार को जोश से लबरेज दिखा। हाथों में जागरूकता भरे नारों की लहराती हुई तख्तियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। जिम्मेदारी का अहसास भी गजब का दिखा। वक्त सुबह का था, बावजूद इसके हर कोई अपने जरूरी काम-काज छोड़कर मतदाताओं को जगाने निकला। लोकतंत्र के महापर्व के लिए सुबह आठ बजे जागरूकता का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले कॉलेज परिसर में सभी एकत्र हुए। यहां डीएम प्रदीप कुमार उपाध्याय, सीडीओ कपिल सिंह सहित अन्य अफसरों ने जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद शुरू हुई जागरूकता यात्रा।

आगे बैंड-बाजों की टोली और रथ पर सवार भारत माता की झांकी। इसके पीछे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में विद्यार्थी और क्षेत्र के हर उम्र के मतदाता। एक ओर नारों के साथ विद्यार्थियों की कतार लोगों को आकर्षित कर रही थी तो दूसरी ओर साथ चल रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिम्मेदार नागरिक पर्चियां बांटकर 23 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे थे। तीन किमी के दायरे में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने पैदल चलकर हर किसी को उसकी जवाबदेही याद दिलाई। कस्बा के सभी प्रमुख बाजारों और गलियों से गुजरते हुए जागरूकता रैली वापस अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी