काम ऑनलाइन चाहिए तो कंप्यूटर तो दो सरकार

व्यवस्था से खफा राजस्व निरीक्षकों ने तिकोनिया पार्क में दिया धरना, कहा, काम तो लेती है सरकार, लेकिन नहीं दे रही सुविधाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:00 PM (IST)
काम ऑनलाइन चाहिए तो कंप्यूटर तो दो सरकार
काम ऑनलाइन चाहिए तो कंप्यूटर तो दो सरकार

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : सरकार की मौजूदा व्यवस्था पर रोष जताते हुए राजस्व निरीक्षकों ने विरोध दर्ज कराया। धरना देकर अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव को मांगपत्र भेजा है।

कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष श्याम ¨सह यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्व निरीक्षक अपना दम झोंक देते हैं। बावजूद इसके हमारी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। तहसीलों में बैठने के लिए कुर्सियां तक मुहैया नहीं कराई गई हैं। हर काम ऑनलाइन चाहिए, लेकिन इसके लिए न तो कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे हैं और न ही दूसरी सुविधाएं। हमें स्टेशनरी के लिए सिर्फ छह रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, जबकि लेखपाल को 100 रुपये। भला इस धनराशि में कौन सी स्टेशनरी खरीदी जा सकती है।

जिला मंत्री देवेंद्र ¨सह चौहान ने कहा कि लेखपालों को विशिष्ट सेवा भत्ता 100 रुपये दिया जाता है, लेकिन राजस्व निरीक्षकों को कुछ नहीं मिलता। जबकि दोनों के काम एक जैसे ही हैं। चेनमैन के पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में नोटिस जारी करने और पैमाइश करने तक का काम राजस्व निरीक्षकों को ही करना पड़ रहा हे। प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को भी एक-एक कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया जाए। अन्य 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव शासन को मांगपत्र भेजा है।

धरना प्रदर्शन के दौरान शमशेर बहादुर ¨सह चौहान, रक्षपाल ¨सह यादव, सुभाष चंद्र यादव, किशनलाल शाक्य, अजीत यादव, सुभाष चंद्र, कश्मीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी