छापेमारी से दुकानदारों में मची खलबली

सूचना से दुकानों के गिरे शटर, मात्र एक दुकान से लिया नमूना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:03 PM (IST)
छापेमारी से दुकानदारों में मची खलबली
छापेमारी से दुकानदारों में मची खलबली

भोगांव, मैनपुरी : दीपावली के पर्व पर खाद्य पदार्थाें में व्यापक स्तर पर होने वाली मिलावट को रोकने के लिए प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी, सीओ के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी की तो नगर की अधिकांश परचूनी व मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों के शटर गिर गए। टीम ने एक परचूनी विक्रेता की दुकान को खुलवा कर बेसन का नमूना लिया है।

उपजिलाधिकारी पीसी आर्य, सीओ प्रयांक जैन के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसबी ¨सह, डॉ. राजीव कुमार, डीके वर्मा, ओमवीर ¨सह आदि की टीम ने छापेमारी की। टीम को देख नगर की परचूनी व मिष्ठान विक्रताओं के धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। टीम ने छोटा बाजार स्थित विमल गुप्ता की बंद दुकान को खुलवाकर नमूना लेने का जब प्रयास किया तो दुकानदार से टीम की काफी नोंक-झोंक हुई। दुकानदार ने टीम के एक सदस्य पर अन्य दुकानों से प्रतिमाह वसूली करने का आरोप जड़ दिया। काफी जद्दोजहद के बाद दुकानदार ने दुकान खोली। तो टीम ने उसकी दुकान से नमूना लिया। टीम को नगर में परचूनी व मिष्ठान विक्रेता की अन्य कोई दुकान खुली नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी